अनुच्छेद 35-A पर इसी महीने हो सकती है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या कहा गुलाम नबी आजाद, जानिए | Article 35-A can be heard in the Supreme Court this month, what did Ghulam Nabi Azad say, know

अनुच्छेद 35-A पर इसी महीने हो सकती है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या कहा गुलाम नबी आजाद, जानिए

अनुच्छेद 35-A पर इसी महीने हो सकती है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या कहा गुलाम नबी आजाद, जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: August 4, 2019 1:57 am IST

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में बड़ी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजे जाने के बाद से अनुच्छेद 35A को लेकर कही तरह की अटकलें लगाई जा रही है। मौजूदा हलचल पर मोदी सरकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बीच खबर है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 35A पर सुप्रीम कोर्ट में इसी महीने सुनवाई हो सकती है। वहीं, राज्यसभा में सरकार इसको लेकर सोमवार को बिल ला सकती है।

ये भी पढ़ें: 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने तैयारियों को लेकर लिया जायजा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद के दोनों सदनों में राज्य के मौजूदा हालात पर वक्तव्य देना चाहिए। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि अमरनाथ यात्रा बीच में रोक दी गई हो।

ये भी पढ़ें: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की दूसरे ट्रक से भिंड़त, तीन लोगों की मौत

वहीं, इससे एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस की कश्मीर पर गठित समूह ने बैठक की, जिसमें हालिया घटनाओं पर चिंता जाहिर की गई। और सरकार से कहा गया कि जम्मू-कश्मीर को हासिल संवैधानिक गारंटी को बरकरार रखा जाए।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rd-nSoxVWs4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers