रायपुर, छत्तीसगढ़। नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम के बाद रोजाना कई खुलासे हो रहे हैं। गिरफ्तार ड्रग पैडलर्स श्रीयांस झाबक और विकास बंछोर ने कान्हा के एक रिसोर्ट में बड़ी पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। इस पार्टी में छत्तीसगढ़ के कई युवक-युवती शामिल हुए थे।
पढ़ें- राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे 100 से ज्यादा लोग, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
व्हाट्सऐप चैट के जरिये रिसॉर्ट की फोटो और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई है। जानकारी देकर उसके एवज में मोटी रकम देकर बड़ी पार्टी आयोजित की गई थी। पार्टी में जाने वाले कई युवक युवतियों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। मामल में अबतक वीआईपी रोड स्थित एक बड़े होटल के मालिक से पूछताछ के साथ 5 से ज्यादा युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है।
पढ़ें- केशकाल गैंगरेप सुसाइड केस, कब्र से निकाले गए मृतिका के शव को जगदलपु.
पिज्जा ऑर्डर करने जैसा आसान है..नशा घर बैठे मंगवाना
आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। आज की तारीख में राजधानी रायपुर में किसी भी तरह का नशा घर बैठे मंगवाना पिज्जा ऑर्डर करने जितना आसान है कम से कम रायपुर से पकड़े गए ड्रग्स पैडलर्स से पूछताछ से तो यही पता चलता है। रायपुर में ड्रग्स आता कहां से है। लाया कैसे जाता है? कहां स्टोर किया जाता है। किन-किन जरियों से ग्राहकों तक पहुंचता है ये पड़ताल जितनी तेज की जाएगी उतनी ही पुख्ता होगा इस ड्रग नेक्सस को ब्रैक करना। इसी दिशा में पूछताछ से कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
पढ़ें- कोरबा: भाजपा नेता और हथकरघा विपणन संघ के पूर्व अध्यक्ष समेत 4 मरीजो…
दोनों आरोपियों ने बताया कि वो ना सिर्फ होटल, नाइट क्लब और हुक्का बारों में बल्कि फार्म हाउस और खेतों में आयोजित होने वाली बर्थ-डे पार्टीज में भी धड़ल्ले से कोकिन सप्लाई करते थे, कोकिन की होम डिलेवरी करवाने के लिए ऑर्डर करने वाले नशाखोर ‘चाकलेट’ और ‘केक’ जैसे कोड वर्ड्स का इस्तेमाल किया करते थे। गिरफ्तारी के पहले आरोपियों को आउटर के एक फार्म हाउस में आयोजित एक बर्थडे पार्टी में कोकिन सप्लाई करने का बड़ा आर्डर मिला था। जिसके लिए उन्होंने कंसाइंमेट भी मंगवा लिया गया था। वो डिजिटल तराजू के साथ ये माल सप्लाई के लिए निकल भी गए थे लेकिन तभी इनमें से एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पढ़ें- जाति मामले में ऋचा जोगी बोली- मुझे नहीं मिला कि.
आईबीसी 24 की पड़ताल में सामने आया है की कोकिन मंगवाने वाला युवा पुराना अपराधी है जो तीन से चार लाख रुपए की मंहगी विदेशी बाइक पर घूमता है। इसके और इसके ग्रुप के साथियों के खिलाफ थानों में कई शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस ने अब पार्टी देने वाले युवक समेत वहां शामिल होने वाले लोगों से पूछताछ शुरु कर दी है।
पढ़ें- बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट पवित्रा पूनिया का दिलकश अंदाज, देखें वायरल तस्वीरें
आईबीसी 24 की पड़ताल के साथ में यह सामने आया है विकास बंछोर ने वीआईपी चौक के पास के एक कॉम्प्लेक्स में एक ऑफिस ले रखा था, इस ऑफिस को दोनों ड्रग पैडलर स्टोर रुम की तरह उपयोग में लाते थे और नशे का सामान, नशा तौलने की मशीन समेत अन्य रिकॉर्ड यहीं पर रखा जाता था। पुलिस ने यहां रेड कर ऐसी चीजें बरामद भी की हैं। जो इन दोनों तस्करों समेत इनके ग्राहकों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए काफी है।
पढ़ें- सीएम बघेल की लोगों से अपील, स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में करें सहायत…
IBC24 की मुहिम का असर ये हुआ है कि पुलिस एक्टिव होकर लगातार पूछताछ कर रही है। बुधवार को पुलिस ने कुछ लोगों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया। पता चला है कि अब तक की जांच में क्लब और हुक्का बार संचालकों के अलावा संपन्न घरानों के लड़के-लड़कियों के नाम भी सामने आते रहे हैं। जो आए दिन कोकीन या दूसरा नशा करते हैं। जाहिर है ऐसे में देर रात तक जन्मदिन पार्टी के नाम पर घूमने वाले युवक-युवतियों के परिजनों को अब एक्सट्रा अलर्ट हो जाना चाहिए कि जिन बर्थडे पार्टीज का अरेंजमेंट किया जा रहा है उसमें मंगवाया गया केक या चॉकलेट वास्तव में क्या है।
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
3 hours ago