बेटी का रिश्ता फिक्स कर ऐंठते हैं पैसे, फिर पैसे लेकर कहते हैं 'हमारी बेटी को आपका लड़का पसंंद नहीं', जानिए पूरा माजरा | Arrested 4 Persons who cheat in the name of Wedding

बेटी का रिश्ता फिक्स कर ऐंठते हैं पैसे, फिर पैसे लेकर कहते हैं ‘हमारी बेटी को आपका लड़का पसंंद नहीं’, जानिए पूरा माजरा

बेटी का रिश्ता फिक्स कर ऐंठते हैं पैसे, फिर पैसे लेकर कहते हैं 'हमारी बेटी को आपका लड़का पसंंद नहीं', जानिए पूरा माजरा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: June 4, 2021 10:39 am IST

मुरैना: जिले के रामपुर इलाके में पानी और रोजगार की समस्या से जूझ रहे युवकों की शादियां नहीं हो रही है और अब वो शादी के नाम पर ठगी का भी शिकार हो रहे हैं। ताजा वाकया रामपुरकलां थाने के निठारा गांव का है, जहां फिरोजाबाद में रहने वाली युवती के पिता के साथ आए 4 लोगों ने शादी के नाम पर युवक के माता-पिता से 50 हजार रुपए ऐंठ लिए।

Read More: कलम के जादूगर गुलजार ने लोगों से की वैक्सीन लगाने की अपील, बोले- कोरोना से जंग में यही सबसे बड़ा हथियार

जानकारी के मुताबिक रामपुरकलां में रहने वाला शाक्य परिवार, 15 से 20 दिन पहले बेटे के लिए फिरोजाबाद में रहने वाले कोरी की बेटी देखकर आए थे। इसके बाद फिरोजाबाद से लड़की का परिवार रामपुरकलां युवक को देखने आए, लेकिन किसी ने युवक को उनके इरादों और हरकतों के बारे में बता दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दो ठगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Read More: प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने सलमान को किया गिरफ्तार

बताया गया आरोपी दो-तीन बार लड़की की गोद भराई के नाम पर लोगों को ठग चुके हैं और यह जंगल के इलाकों में अपनी बेटी शादी के लिए जाता है और उनसे पैसे ऐंठ कर भाग जाता है, उसके बाद लड़की की शादी की मना कर देता है।

Read More: छत्तीसगढ़ : 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल जारी, ओपन स्कूल के छात्र इस तारीख को ले सकते हैं प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका

 
Flowers