कई साल तक पापा करते रहे रेप, चुप खड़ी देखती रहती मां, सेना के जवान पर बेटी ही ने लगाया आरोप | Army Man Attempt rape with minor daughter mother silently support her husband

कई साल तक पापा करते रहे रेप, चुप खड़ी देखती रहती मां, सेना के जवान पर बेटी ही ने लगाया आरोप

कई साल तक पापा करते रहे रेप, चुप खड़ी देखती रहती मां, सेना के जवान पर बेटी ही ने लगाया आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: October 8, 2019 11:33 am IST

मेरठ: यहां रहने वाली एक लड़की ने अपने आर्मी जवान पिता और मां को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। पीड़िता ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब वह 9 साल की थी तब से उसके पिता उसे हवस का शिकार बना रहे हैं। अब तक कई बार पीड़िता अपने पिता के हवस का शिकार बन चुकी है। वहीं, जब पीड़िता ने पिता के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पिता के इस कारनामे में पीड़िता की मां भी मौन रहकर उनका साथ देती रही।

Read More: एकता और अखंडता का संदेश देने आरएसएस ने राजधानी में किया पथसंचलन और शस्त्र पूजा

मिली जानकारी के बीते रविवार को मेरठ इलाके में रहने वाली एक लड़की ने अपने ​पिता के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता आर्मी के जवान हैं और वे वर्तमान में जम्मू में तैनात हैं। उसने बताया कि जब वो करीब 9 साल की थी तब से उसके पिता उसे गलत तरीके से छुते थे। पीड़िता का कहना है कि बात चार साल पहले जब उसके पिता छुट्टी पर आए थे तब इस घिनौने काम की शुरुआत हुई थी। इस दौरान पिता ने पहली बार उसके साथ रेप किया था। इसके बाद से लगातार वह कई बार पिता की हवस का शिकार बन चुकी है।

Read More: अमेरिका ने चीन की 28 संस्थाओं को किया ‘ब्लैक लिस्ट, मुसलमानों और अल्पसंख्यकों पर साधा निशाना

पीड़िता का कहना है कि पिता की हरकतों से परेशान होकर वह घर छोड़कर चली गई थी, लेकिन कुछ समय पहले ही उसकी मां ने उसे वापस घर ले आई थी। इसके बाद पीड़िता की मां ने उसे एक मोबाइल दिया था, जिसमें आर्मी जवान अपनी बेटी को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता था। जांच के दौरान पुलिस ने पीड़िता के मोबाइल से कई ऐसे वीडियो भी बरामद किए हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो पीड़िता के पिता ने ही भेजे हैं।

Read More: मैच के दौरान अंपायर को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले थमी सांसें

छोटी बहन पर थी पिता की नजर
पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया है कि मेरे बाद मेरे पिता की नजर मेरी छोटी बहन पर भी थी। छोटी बहन को शिकार होता देख मैने पुलिस को मामले की जानकारी देनी उचित समझी। हालांकि अभी पीड़िता की छोटी बहन ने कोई शिकायत नहीं की है।

Read More: अब दो हिस्सों में बंटेगा यह नगर निगम, दो निकाय बनाने कलेक्टर ने जारी किया नोटीफिकेशन

आर्मी जवान पिता ने आरोपों से किया इनकार
पीड़िता के पिता आर्मी जवान ने अपनी बेटी द्वारा लगाए आरोपों को सीरे से खारिज कर दिया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पीड़िता के मोबाइल से कई ऐसे ऑडियो क्लीप मिले हैं जो पिता को संदे​ह के दायरे में लाते हैं।

Read More: एसपी सहित सैकड़ों जवानों ने की शस्त्र पूजा, नक्सलियों से लड़ाई में साथ देने और रक्षा करने की प्रार्थना

मां की मौन सहमति
पीड़िता ने अपनी मां को लेकर कहा है कि पिता के इस कारनामे पर मां भी किसी प्रकार का विरोध करने के बजाए मौन रहती थी। उनकी चु​प्पी को पिता मौन स्वीकृति समझकर हवस का शिकार बनाते थे।

Read More: दूल्हे ने किया दुल्हन की सहेली का रेप, प्री वेडिंग पार्टी के दौरान वारदात को दिया अंजाम

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Onw6e__dkPA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers