इधर बहन ने भेजी राखी, उधर तिरंगे में लिपटकर आया भाई का पार्थिव शरीर, पूरा परिवार कर रहा था जवान की शादी की तैयारी | Army Jawan Martyred Sister Rakhi Waiting For Raksha Bandhan

इधर बहन ने भेजी राखी, उधर तिरंगे में लिपटकर आया भाई का पार्थिव शरीर, पूरा परिवार कर रहा था जवान की शादी की तैयारी

इधर बहन ने भेजी राखी, उधर तिरंगे में लिपटकर आया भाई का पार्थिव शरीर, पूरा परिवार कर रहा था जवान की शादी की तैयारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: August 2, 2020 1:07 pm IST

हमीरपुर: पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, पाकिस्तान की ऐसी ही नापाक हकरत के चलते शनिवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का एक जवान शहीद हो गया। बताया गया कि शनिवार तड़के अग्रिम चौकी पर तैनात हमीरपुर जिले के गांव गलोड़ खास के जवान रोहिन कुमार पुत्र रसील सिंह के पास पाक गोलाबारी के दौरान एक मोर्टार आकर गिरा, जिससे वह शहीद हो गए। रोहिन कुमार साल 2016 में 14 पंजाब रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। आज शहीद जवान के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

Read More: लव-कुश की जन्मस्थली छत्तीसगढ़ का ‘तुरतुरिया’ बनेगा ईको टूरिज्म स्पॉट, पहले चरण में 9 स्थानों का होगा सौंदर्यीकरण और विकास

मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवान रोहिन कुमार की आगामी कुछ दिनों में ही शादी होने वाली थी और पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। वहीं रोहिन कुमार की बहन अपने भाई के लिए राखी भेजी थी, लेकिन रोहिन कुमार अपनी बहन की भेजी हुई राखी कलाई पर बांध पाता इससे पहले ही तिरंगे में लिपटा हुआ पार्थिव शरीर घर पहुंचा। रोहिन कुमार के पार्थिव शरीर को देखकर पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई।

Read More: ‘शहंशाह’ ने जीती कोरोना से जंग, नानावती अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी

बताया गया कि जब जवान रोहिन कुमार के पिता रसील सिंह और उनकी माता कमलेश कुमारी को बेटे के शहीद होने की जानकारी मिली तो उन्होंने अन्न जल त्याग दिया था। मां बार-बार बेहोश हो रही हैं, जिन्हें अन्य महिलाएं ढांढस बंधा रहीं हैं। रविवार को रोहिन कुमार के पार्थिव शरीर को उनके चचेरे भाई मोहित कुमार ने मुखग्नि दी। अवसर पर कैप्टन रूपेश राठौर के नेतृत्व में सेना की टुकड़ी ने सैन्य परंपराओं के अनुसार शहीद को सलामी देते हुए अंतिम विदाई दी।

Read More: राम मंदिर निर्माण के लिए 1968 से तैयारी कर रहे हैं ये दो भाई, 150 से अधिक नदियों का पानी और मिट्टी लेकर पहुंचे अयोध्या

 
Flowers