सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर के दौरे पर, सुरक्षा बलों की तैयारियों का लेंगे जायजा | Army Chief General Bipin Rawat to visit Srinagar, review security arrangements

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर के दौरे पर, सुरक्षा बलों की तैयारियों का लेंगे जायजा

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर के दौरे पर, सुरक्षा बलों की तैयारियों का लेंगे जायजा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: August 30, 2019 1:39 am IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पहली बार आज सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर के दौरे पर जाएंगे। रावत श्रीनगर में सुरक्षा हालात और कश्मीर घाटी में स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की तैयारियों का जायजा लेंगे।

ये भी पढ़ें: हरेली के बाद अब पोला पर्व को व्यापक रूप से मनाने की तैयारी कर रही भूपेश सरकार, सीएम 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद वहां लगी पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। हालांकि, घाटी में अब भी इंटरनेट सेवा पर पाबंदी जारी है। इसके अलावा सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास का खाका खींचना भी शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: कबाड़ से जुगाड़: 8वीें पास किसान ने बनाया ऐसा हैंडपंप, देखकर वैज्ञानिक भी रह 

वहीं, कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने मंत्रियों और अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के लिए विकास योजनाओं पर प्लानिंग करने और उस पर काम करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को ऐलान किया कि अगले 2 से 3 महीने में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 50 हजार सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती होगी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/QpW-aePVcy4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers