सुकमा: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी नक्सली वारदात की घटना में कमी नहीं आ रही है। कल तक खुद को आदिवासियों का हितैसी बताने वाले नक्सली अब यहां के स्थानीय लोगों को अपना निशाना बनाने में लगे हुए हैं। नक्सली लगातार बस्तर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को पुलिस मुखबिर बताकर उनकी हत्या करते आ रहे हैं। इस बात से साफ जाहिर होता है कि पुलिस और सरकार के एक्शन से नक्सली बौखलाए हुए हैं और वे अपना गुस्सा इलाके के ग्रामीणों पर उतार रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देर रात नक्सलियों ने एक बार फिर सुकमा जिले के चिंतलनार में रहने वाले पिता पुत्र को अगवा कर लिया है। बताया गया कि मंगलवार रात हथियारबंद नक्सली गांव में आए और यहां रहने वाले चेतन और उनके पुत्र नयन को बंधक बनाकर ले गए।
Read More: वक्त पर नहीं आता बुजुर्ग तो लूट जाती नाबालिग की आबरू, तीन युवकों से भिड़ गया अकेले
बता दें कि नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों का अगवा करने का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी नक्सलियों ने गांव के सरपंच सहित कई अन्य ग्रामीणों का अपहरण कर हत्या कर लाश फेंक दिया था।
Read More: Watch Live: ITBP के जवानों में आपस में हुई फायरिंग, 5 मौत की खबर