केरल की सड़कों-गली-कूचों में लहराए अर्जेंटीना के झंडे, सीएम सहित हजारों लोगों ने मनाया जीत का जश्न | Argentine flags waved in the streets and alleys of Kerala Thousands of people including CM celebrated victory

केरल की सड़कों-गली-कूचों में लहराए अर्जेंटीना के झंडे, सीएम सहित हजारों लोगों ने मनाया जीत का जश्न

केरल की सड़कों-गली-कूचों में लहराए अर्जेंटीना के झंडे, सीएम सहित हजारों लोगों ने मनाया जीत का जश्न

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: July 11, 2021 1:33 pm IST

कोच्चि, 11 जुलाई। अर्जेंटीना की कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में ब्राजील पर 1-0 की जीत के बाद केरल में हजारों दर्शक सड़कों पर जश्न मनाने के लिये उतर आए। रविवार के तड़के केरल की सड़कों पर सुदूर अर्जेंटीना जैसा उत्साह दिखायी दे रहा था। आखिर दो दिग्गज रियो डि जेनेरियो के मकराना स्टेडियम में एक दूसरे का सामना कर रहे थे। अर्जेंटीना की तरफ से गोल होने के बाद से ही केरल के उसके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था। केरल में अधिकतर जगह अर्जेंटीना जैसा माहौल बना हुआ था।

ये भी पढ़ें- सावधान : फेफड़ों को तेज गति से संक्रमित करता है डेल्टा प्लस वैरिएंट.

फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो केरल में लोगों को एक साथ लेकर आता है। वहां अर्जेंटीना के समर्थकों की संख्या अधिक है और इनमें मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी शामिल हैं जिन्होंने रविवार को फेसबुक पर लिखा कि अर्जेंटीना को जीत दर्ज करते हुए और दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के नाम पर पहला खिताब देखकर बहुत अच्छा लगा।

ये भी पढ़ें- बस दिन के 100 रु जमा करें, सेवानिवृत्ति पर मिलेगी ढाई करोड़ से अधिक…

विजयन ने लिखा, ‘फुटबॉल की सूबसूरती उस भाईचारे में निहित है जो सीमाओं से परे है और यही कारण है कि केरल में अर्जेंटीना और ब्राजील के लाखों प्रशंसक हैं। वह मानवता, भाईचारा और फुटबॉल की खेल भावना थी जिसने मैच जीता।’

 
Flowers