क्या इस बार कटेगी EMI या नहीं, इस बारे में सोचकर परेशान हो रहे हैं ..तो ये खबर जरूर पढ़िए | Are you worried about thinking whether EMI will be cut this time or not .

क्या इस बार कटेगी EMI या नहीं, इस बारे में सोचकर परेशान हो रहे हैं ..तो ये खबर जरूर पढ़िए

क्या इस बार कटेगी EMI या नहीं, इस बारे में सोचकर परेशान हो रहे हैं ..तो ये खबर जरूर पढ़िए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: March 31, 2020 2:53 pm IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है। सरकारी और निजी कर्मचारियों के साथ सभी लोगों को लॉकडाउन के दौरान कारण घर पर ही रहने के निर्देश दिए गए है। ऐसे में जिन्होंने लोन लिया हूआ है उन्हें चिंता सता रही है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने टर्म लोन की ईएमआई वसूली तीन महीने तक टालने की बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को इजाजत दे दी है। लेकिन अब भी ग्राहकों को यह मैसेज आ रहा है कि वे ईएमआई के लिए अपने खाते में पर्याप्त बैलेंस रखें। इससे लोग भ्रमित हैं।

पढ़ें- निजामुद्दीन के धार्मिक आयोजन से सरगुजा लौटे 5 लोगों की तलाश में स्व…

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह घोषणा की थी कि बैंकों को यह इजाजत दी जा रही है ​कि वे टर्म लोन के मामले में ग्राहकों की ईएमआई वसूली तीन महीने के लिए टाल दें। कर्ज वापसी न होने को बैंकों को एनपीए खाते में न रखने की छूट दी जाएगी। होम लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशनल लोन, कार लोन के अलावा कई तरह के रिटेल या कंज्यूमर लोन टर्म लोन में आते हैं।

पढ़ें- सीेएम बघेल की पहल, जम्मू-कश्मीर सहित अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़…

ग्राहकों को इसका फायदा अपने आप मिल जाएगा ये कहना है एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार का। उनके मुताबिक उनकेशुक्रवार को रिजर्व बैंक की घोषणा के तत्काल बाद उन्होंने कहा था, ‘सभी टर्म लोन पर किश्त अपने आप तीन महीने के लिए टल जाएंगे। ग्राहकों को इसके लिए बैंक में आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी.’

पढ़ें- राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के सभी अधिकारी मुख्यमंत्री राहत कोष में दे…

उन्होंने कहा कि नौकरीपेशा लोगों को इस सुविधा से खास फायदा नहीं है और उन्हें डिफाल्ट से बचना चाहिए, क्योंकि आखिर आगे उनके उपर ही ईएमआई और ब्याज का बोझ बढ़ेगा। यह उन लोगों के लिए मुफीद है, जो बिजनेस या कोई ऐसा काम करते हैं, जिसमें लॉकडाउन की वजह से आमदनी नहीं हो पा रही।

पढ़ें- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की DGP सहित पुलिस अधिकारियों से चर्चा, कहा- क…

असल में रिजर्व बैंक ने इसका निर्णय बैंकों पर छोड़ दिया है और बैंकों के बोर्ड से मंजूरी के बाद ही इसे लागू किया जाएगा. वैसे एसबीआई इस मामले में लीडर माना जाता है, एसबीआई जो कुछ करता है, बैंक अक्सर उसी का अनुसरण करते हैं.कई बैंकों और वित्तीय संस्थाओं ने इसके लिए अपने ग्राहकों को सूचना भी भेजनी शुरू की है और वे उनकी मेल से उनकी संस्तुति ले रहे हैं कि उन्हें इस सुविधा का फायदा चाहिए या नहीं इसकी जानकारी दें।

पढ़ें- गोयल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बढ़ाए हाथ..

बैंकों से ग्राहकों को जो मैसेज आ रहे हैं, वह एक ऑटोमेटेड सिस्टम की वजह से आ रहे होंगे, जिसके तहत बैंक से एक निश्चित डेट के बाद ग्राहकों को अपने आप मैसेज रिमाइंडर जाने लगते हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers