रायपुर: छत्तीसगढ़ में सूचना आयुक्त के दो पदों पर बुधवार को नियुक्ति हो गई है। अहम बात ये है कि इन पदों पर दो पत्रकारों के नाम पर मुहर लगी है। जी हां राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सूचना आयुक्त के पद के लिए पत्रकार धनवेंद्र जायसवाल और मनोज त्रिवेदी की नियुक्ति की है।
Read More: बजट सत्र…संग्राम जारी है…! नौंवा दिन किसके पक्ष में गया और आगे क्या होने वाला है?
गौरतलब है कि लंबे समय से सूचना आयुक्त के दो पद खाली थे। पीसीसीएफ एके सिंह पिछले साल ही रिटायर हो चुके थे। जबकि मोहन पवार का कार्यकाल पिछले महीने ही खत्म हुआ है। इसके बाद से सूचना आयुक्त के पद खाली थे।
Read More: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला, बदले गए इन जिलों के अपर कलेक्टर
बता दें कि धनेंद्र जायसवाल का करीब 25 साल का लंबा पत्रकारिता करियर रहा है। वो छत्तीसगढ़ से प्रकाशित अलग-अलग अखबारों में न्यूज चैनलों में रहे हैं। वो अभी भी एक न्यूज चैनल के स्टेट हेड के तौर पर काम कर रहे थे। वहीं मनोज त्रिवेदी का भी दो दशक लंबा पत्रकारिता का अनुभव रहा है। वो अलग-अलग अखबारों में मार्केटिंग के क्षेत्र में पदस्थ रहे हैं।
Read More: सतना का ‘शहर संग्राम’ निकाय के क्या हैं मुद्दे.. इस बार जनता का क्या है मूड? जानिए
सूचना आयुक्त के तौर पर धनेंद्र जायसवाल और मनोज त्रिवेदी का कार्यकाल तीन साल का होगा। इस दौरान दोनों को 2.25 लाख रुपए सैलरी और गाड़ी-बंगला सहित अन्य तमाम सरकारी सुविधा मिलेगी।
Read More: भगवान राम ने खाए थे शबरी के जूठे बेर, कब है शबरी जयंती.. जानिए इसका महत्व और शुभ मुहूर्त