अन्य राज्यों से आने वाले छत्तीसगढ़ के श्रमिकों एवं व्यक्तियों की व्यवस्था के लिए दो नोडल अधिकारी की नियुक्ति | Appointment of two nodal officers for arranging workers and persons from Chhattisgarh coming from other states

अन्य राज्यों से आने वाले छत्तीसगढ़ के श्रमिकों एवं व्यक्तियों की व्यवस्था के लिए दो नोडल अधिकारी की नियुक्ति

अन्य राज्यों से आने वाले छत्तीसगढ़ के श्रमिकों एवं व्यक्तियों की व्यवस्था के लिए दो नोडल अधिकारी की नियुक्ति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: May 3, 2020 10:19 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण हेतु घोषित लॉक डाउन में श्रमिकों एवं व्यक्तियों के अंतर राज्यीय परिवहन हेतु दी गई आंशिक छूट को देखते हुए छत्तीसगढ़ आने वाले श्रमिकों एवं व्यक्तियों के क्वाॅरेंटीन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के समन्वय एवं सहयोग के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्ति किए गए है।

पढ़ें- रायपुर में शराब दुकान खोलने की तैयारी, दुकानों के सामने बेरिकेडिंग,…

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

पढ़ें- पढ़ई तुंहर दुआर ऑनलाइन ई-लर्निंग छात्रों के लिए बनी वरदान, अब तक 21.26 लाख विद्यार्थी और 1.88 लाख …

इस आदेश के तहत अन्य राज्य में फंसे हुए छत्तीसगढ़ के श्रमिकों एवं व्यक्तियों के वापस लौटने पर ग्रामीण क्षेत्रों में उनके क्वॉरेंटीन सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक तैयारियों के लिए समन्वय एवं सहयोग उपलब्ध कराने हेतु राज्य शासन स्तर पर प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

पढ़ें- सोमवार 4 मई से खुलेंगी प्रदेश में शराब की दुकानें, राज्य शासन ने जा…

जबकि नगरीय क्षेत्र में क्वाॅरेंटीन सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक समन्वय एवम सहयोग उपलब्ध कराने हेतु सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है।