भोपाल। राज्य की कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव की नियुक्ति कर दी है, अब एम गोपाल रेड्डी मध्यप्रदेश के नए मुख्यसचिव होंगे। इसके साथ ही नए सीएस गोपाल रेड्डी कल कल 11 बजे वे शपथ लेंगे। इसके अलावा कमलनाथ सरकार ने कांग्रेस नेता अभय तिवारी को मध्यप्रदेश युवा आयोग का अध्यक्ष बना दिया है। वहीं कांग्रेस नेता शोभा ओझा को महिला आयोग की अध्यक्ष बनाया गया है वे कल साढ़े दस बजे पदभार ग्रहण करेंगी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी के बड़े भाई ने लिखा राज्यपाल को पत्र, ‘किसी अनहोनी को लेकर भयभीत है पर…
बता दें कि राज्य शासन ने सुधि रंजन मोहन्ती को 1 जनवरी 2019 से प्रदेश का 31वाँ मुख्य सचिव नियुक्त किया था, एस आर मोहन्ती 1982 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। मुख्य सचिव बनने के पहले मोहन्ती अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल के पद पर पदस्थ थे।
ये भी पढ़ें: CM हाउस में कांग्रेस विधायकों की बैठक, सियासी घटनाक्रम को लेकर बनेग…
जल संसाधन के अपर मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी का राज्य के अगले मुख्य सचिव होंगे, वर्तमान सीएस एसआर मोहंती 31 मार्च को रिटायर हो रहे हैं। वह विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हो सकते हैं, इसके लिए उन्होंने आवेदन किया है।
ये भी पढ़ें: बागी कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल को लेकर हाईकोर्ट में याचिका, अन…
Follow us on your favorite platform: