RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए सीट के बराबर भी नहीं आए अवेदन! लॉकडाउन ने रोका रास्ता | Applications for admission to private schools under RTE were not even equal

RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए सीट के बराबर भी नहीं आए अवेदन! लॉकडाउन ने रोका रास्ता

RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए सीट के बराबर भी नहीं आए अवेदन! लॉकडाउन ने रोका रास्ता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: July 11, 2020 2:48 pm IST

रायपुर: प्रदेश में आरटीई यानि राइट टू एजुकेशन के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, लेकिन इस बार हर साल की तरह सीट से दोगुने-तिगुने फॉर्म की बजाय एक अलग ही तस्वीर नजर आ रही है। जहां पूरे प्रदेश के 20 से 22 जिलों में आरटीई की सीट की संख्या के बराबर भी आवेदन नहीं आए हैं। पूरे प्रदेश के 6 हजार 82 निजी स्कूलों की 81 हजार 452 सीटों के लिए 77 हजार 251 आवेदन प्राप्त हुए हैं। छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में आए आवेदनों में से केवल 5 से 6 जिलों में ही सीट के बराबर या सीट से ज्यादा का ऑकड़ा पार हुआ है।

Read More: चोरी ऊपर से सीना जोरी! बिना मास्क घूम रही युवतियों ने चालान पटाने से किया इनकार, निगम की टीम से जमकर हुआ विवाद

वहीं, राजधानी रायपुर के 831 स्कूलों की 8 हजार 671 सीटों पर सीट से ज्यादा 10 हजार 351 ऑनलाइन फार्म आए हैं। इसी तरह महासमुंद, कोरबा, कोरिया, कवर्धा, दुर्ग, बलौदाबाजार और धमतरी में भी हर साल की तरह सीट के दोगुने तो नहीं, बल्कि सीट से ज्यादा फॉर्म प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा सभी जिलों में आवेदन का ऑकड़ा सीट के नीचे ही रह गया। खासतौर पर दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कांकेर, सुकमा, बालोद, बलरामपुर, गरियाबंद औऱ नारायणपुर में तय सीटों के बराबर भी फॉर्म नहीं आ पाए।

Read More: कानपुर एनकाउंटर: राज्य सरकार ने दिए SIT जांच के आदेश, इन सवालों के ढूंढे जाएंगे जवाब… देखिए

कोरोना काल के बीच शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए मार्च के महीने से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हुई थी, जिसके बाद लॉकडाउन के चलते तारीखें बढ़ती गई और 10 जुलाई तक चली। आज फिर से शिक्षा विभाग ने आवेदन की प्रक्रिया की तारीखें दो दिनों के लिए बढ़ा दी हैं। यानि अब पालकों को आने वाले दो दिनों तक औऱ आवेदन करने का मौका मिलेगा। लेकिन पालकों की मानें तो अभी कोरोना की स्थिति के बीच कई इलाके कंटेनमेंट जोन में है, खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावक खुद नहीं बल्कि च्वाइस सेंटरों में जाकर फॉर्म भरते हैं। लेकिन तीन महीने चली लॉकडाउन की प्रक्रिया के दौरान च्वाइस सेंटर्स बंद रहे और अभी भी ज्यादतर जिलों में यही स्थिति बनी हुई है। इसकी वजह से पालक सुविधाओं के आभाव में आवेदन नहीं कर पाए। सीट खाली रह जाने को लेकर पालक संघ सचिव ने यही एक बड़ी वजह बताई है कि सुदूर इलाके के निजी स्कूलों की सीटें खाली रह गईं।

Read More: कलेक्टर निवास को किया गया कंटेन्मेंट जोन घोषित, कलेक्टर हुए क्वारंटाइन, जिले के पूर्व CMHO हुए कोरोना पॉजिटिव

अब पालक संघ ने मांग की है कि जब तक स्कूल नहीं खुल जाते तब तक आवेदन की प्रक्रिया चलनी चाहिए और प्रवेश की प्रक्रिया स्कूल खुलने तक स्थगित रहनी चाहिए। तो वहीं शिक्षा विभाग की मानें तो 15 जुलाई को लॉटरी की पहली प्रक्रिया कराई जाएगी।

Read More: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, आज ही खरीद लें जरूरी सामान, बंद रहेंगी दुकानें

इन जिलों में प्राप्त हुए इतने आवेदन
जिला    स्कूल    सीट    आवेदन
रायपुर   831   8671  10388
बिलासपुर 606 10560 7407
सुकमा     15   174    150
बीजापुर    33   444    210
दंतेवाड़ा    21   255    151
दुर्ग       552   6091 7113
रायगढ़   358   4136 3703

 
Flowers