मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील, शब-ए-बारात पर घर से बाहर नहीं निकलें, जो जहां हैं वहीं इबादत करें | Appeal to Muslim religious leaders, do not go out of the house on Shab-e-Baaraat, who pray wherever they are

मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील, शब-ए-बारात पर घर से बाहर नहीं निकलें, जो जहां हैं वहीं इबादत करें

मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील, शब-ए-बारात पर घर से बाहर नहीं निकलें, जो जहां हैं वहीं इबादत करें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: April 7, 2020 5:11 pm IST

नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन के बीच 9 अप्रैल गुरुवार को शब-ए-बारात के दिन मुस्लिम धर्म गुरुओं ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। घर पर ही रहकर इबादत करने को कहा गया है। शब-ए-बारात मुस्लिम समुदाय के लिए ये इबादत की रात होती है। लोग इस दिन अपने बुजुर्गों की कब्र पर जाते हैं।

पढ़ें- इंदौर में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 2 ने आज तोड़ा दम, जिले में 173 पहुंची संक्रमितों की संख…

हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते उलेमाओं ने इस बार घर से ही इबादत करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाहर न निकलने की अपील की है। शब-ए-बारात की रात में कब्रिस्तान न जाने की भी सलाह दी गई है।

पढ़ें- गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर हुए हमले पर बौखलाए सिंधिया, कहा- ऐसा क…

धर्म गुरुओं ने कहा है कि शब-ए-बारात इबादत की रात कब्रिस्तान जाना जरूरी नहीं होता है। इसीलिए सभी अपने घरों में ही रहकर इबादत करें और अपने रिश्तेदारों के अलावा पूरे मुल्क व दुनिया की सलामती के लिए दुआ करें। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का एक यही तरीका है कि हम अपने-अपने घरों में रहें। लॉकडाउन का पालन करें और कानून को अपने हाथ में न लें।

पढ़ें- सीएम और पूर्व सीएम ने कहा ये हैं हमारे कोरोना योद्धा, हिंदू महिला क…

कोरोनावायरस के चलते इस बार मुस्लिम धर्मगुरूओं और बुद्धजीवियों ने अपील की है कि शब-ए-बारात के मौके पर कब्रिस्तान, दरगाह अथवा मजारों पर जाने से बचें। घर पर ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए इबादत करें।