पूर्व सीएम कमलनाथ की अपील, अपने बहुमूल्य मतों का उपयोग कर सच्चाई का दें साथ | Appeal to former CM Kamal Nath, use your valuable votes to support the truth

पूर्व सीएम कमलनाथ की अपील, अपने बहुमूल्य मतों का उपयोग कर सच्चाई का दें साथ

पूर्व सीएम कमलनाथ की अपील, अपने बहुमूल्य मतों का उपयोग कर सच्चाई का दें साथ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: November 3, 2020 4:17 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा के 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लोकतंत्र के इस पर्व में सबको भागीदार बनने की अपील की है। 

पढ़ें- बसपा समर्थकों ने कांग्रेस नेताओं पर लगाया फायरिंग का आरोप, मारपीट में दो युवक घायल

पूर्व सीएम ने उपचुनावों वाले क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं से विनम्र अपील की है। उन्होंने ट्वीर कर लिखा है कि
आज वो अवसर आ गया है, जब हमें अपने बहुमूल्य मत का उपयोग कर सच्चाई का साथ देना है।
यह उपचुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह चुनाव प्रदेश के भविष्य की दशा-दिशा तय करेंगे, देश भर में स्वच्छ, नैतिक व ईमानदार राजनीति का संदेश देंगे।
आपका एक-एक मत लोकतंत्र व संविधान की रक्षा में सहभागी बनेगा , जनमत का सम्मान बढ़ायेगा , प्रदेश के नवनिर्माण में सहभागी होगा , अवसरवादी ताक़तों को सबक़ सिखायेगा।
निर्भीक होकर , बग़ैर किसी प्रलोभन में आये , प्रदेश की एक नई तस्वीर व पहचान बनाने के लिये मतदान अवश्य करे।

पढ़ें- EVM खराबी की शिकायत, मॉकपोल के वोट कर रहा रिपीट, मंगवाई गई दूसरी मशीन