रायपुर। राजधानी के सप्रेशाला मैदान में 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। बूढ़ापारा दशहरा उत्सव समिति की ओर से आयोजित दशहरा उत्सव में रावण दहन से पहले भव्य आतिशबाज़ी भी की गई। रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले को आग लगाने से पहले यहां रामलीला और पतंगबाज़ी का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही यहां पर पॉलीथीन के उपयोग को खत्म करने के लिए लोगों से अपील भी कि गई ।
यह भी पढ़ें — सीएम भूपेश बघेल बोले- भगवान श्रीराम का ननिहाल है यह राज्य, छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा है श्रीराम
यहां पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हजारों की संख्या में आए दर्शकों ने आतिशबाजी और पतंगबाजी का मजा लिया। बूढ़ापारा दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष के मुताबिक आने वाले सालों में इसे और भी भव्यता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें — मूर्ति विसर्जन करने के दौरान नदी में डूबकर 7 लोगों की मौत, मातम में बदली खुशियां
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/ORuQcLqhPT4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>