नई दिल्ली। भारत-चीन झड़प के बाद लद्दाख में भारतीय वायुसेना अलर्ट मोड पर है। भारत-चीन बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर सोमवार रात में भारतीय वायुसेना लगातार निगरानी कर रही है।
#WATCH भारत-चीन बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर रात में उड़ान भरता भारतीय वायुसेना(IAF) का अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर। pic.twitter.com/ZXwZqkNizB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2020
अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर के साथ मिग-29 और हेलीलिफ्ट चिनूक हेलीकॉप्टर लगातार गश्त कर रहा है।
#WATCH भारत-चीन बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर रात में उड़ान भरता भारतीय वायुसेना का चिनूक हेवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर। pic.twitter.com/o4CjI49BWV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2020
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाल में अचानक लेह का दौरा कर सेना के अफसरों से चर्चा की थी। इसके बाद बड़ी खबर सामने आई कि 15 जून को जिस जगह पर भारत- चीन की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी। उस स्थान से चीनी सेना करीब एक किमी पीछे चली गई है।
#WATCH भारत-चीन बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर रात में उड़ान भरता भारतीय वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान। pic.twitter.com/fJB8DB95YV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2020
दोनों देशों की सेनाओं के बीच लगातार तनाव कम करने को लेकर मंथन चल रहा था, ऐसे में ये एक बड़ी कामयाबी मानी जा सकती है। वहीं गलवान नदी क्षेत्र में चीनी भारी बख्तरबंद वाहन अभी भी डेप्थ वाले क्षेत्रों में मौजूद हैं। भारतीय सेना सतर्कता के साथ स्थिति की निगरानी कर रही है।
आगामी 23 नवंबर को ‘सोरेन एंड कंपनी’ को विदाई दे…
42 mins ago