मुंबई: बॉलीवुड से सियासी गलियरों में कदम रखने वाली एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि सांसद खेर को ब्लड कैंसर की पुष्टि हुई है। किरण खेर की तबीयत को लेकर उनके पति अनुपम खेर और बेटे सिकंदर खेर ने बयान जारी करते हुए उन्हें ब्लड कैंसर होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही लोगों से अपील है कि किरण खेर के लिए प्रार्थना करें।
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि अफवाहों से हालात बेहतर नहीं होंगे, इसलिए मैं और सिकंदर सभी को ये जानकारी देना चाहते हैं कि किरण को मल्टीपल Myeloma डायगनॉस किया गया है, एक तरह का ब्लक कैंसर। उनका इस वक्त ट्रीटमेंट चल रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि वो इससे पहले से भी ज्यादा मजबूत बनकर बाहर निकलेंगी।
उन्होंने आगे लिखा है कि हम भाग्यशाली हैं कि उनकी देखभाल अभूतपूर्व डॉक्टर्स की टीम कर रही है। वो हमेशा से ही एक फाइटर रही हैं और चीजों को खुद ही संभाल लेती हैं। वो दिल की बहुत अच्छी इंसान हैं, इसलिए उनके पास कई लोग हैं जो उन्हें प्यार करते हैं। उन्हें अपना प्यार भेजते रहें, अपने दिल में और अपनी प्रार्थनाओं में। वहीं अभी अपनी रिकवरी की ओर हैं, सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।
View this post on Instagram
Hot Girl Sexy Video: हनीमून ब्रा पहन मॉडल ने दिखाई…
10 hours agoBengali Bhabhi Hot Sexy Video : बंगाली भाभी ने ठंडी…
11 hours ago