अनुपम खेर ने की DIG सीआरपीएफ के गाने की सराहना, बोले- 'सही कह रहे हैं, नया दौर है, नई कहानी लिखेंगे' | Anupam Kher praised the song of DIG CRPF

अनुपम खेर ने की DIG सीआरपीएफ के गाने की सराहना, बोले- ‘सही कह रहे हैं, नया दौर है, नई कहानी लिखेंगे’

अनुपम खेर ने की DIG सीआरपीएफ के गाने की सराहना, बोले- 'सही कह रहे हैं, नया दौर है, नई कहानी लिखेंगे'

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 7:52 pm IST

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने DIG CRPF के गाने की सराहना की है। अनुपम खेर ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है कि आपके जज़्बे को मेरा और देश का सलाम।

पढ़ें- किम कार्दशियन के पति और मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट लड़ेंगे अमेरिकी राष…

अनुपम खेर ने आगे लिखा है कि An officer and a singer!! किस ख़ूबसूरत जज़्बात है और शिद्दत से CRPF के DIG Saab Shri DN Lal जी देश भक्ति के इस गाने को गा रहे हैं।

पढ़ें- उर्वशी रौतेला ने गौतम गुलाटी के साथ रचा ली शादी, सोशल मीडिया में तस…

वो सही कह रहे हैं। “नए दौर में लिखेंगे हम मिलकर नई कहानी…हम हिन्दुस्तानी…”। आपके जज्बे को मेरा और देश का सलाम। जय हिंद।Folded handsFlag of India

 
Flowers