भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराबबंदी और नशाबंदी के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी बात कही है। वहीं अब प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उमा भारती के पत्र का जवाब दिया है। वीडी शर्मा ने कहा कि इस दिशा में सामाजिक आंदोलन चलाया जाएगा। नियम कानून, अकेले से ये बुराई खत्म नहीं होगी। CM ने नर्मदा किनारे 1 किमी तक की शराब की दुकानें बंद की थीं।
मीडिया से चर्चा करते हुए वीडी शर्मा ने कोविड मुक्त अभियान को लेकर भी बयान दिया। कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड मुक्त अभियान की शुरुआत की है, इसमें बीजेपी के कार्यकर्ता भी जिम्मेदारी निभाएंगे। 46 देशों को साढ़े 6 करोड़ वैक्सीन देकर वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया है। 1070 मंडलों पर कार्यकर्ता हेल्प डेस्क लगाएंगे। वैक्सीन सेंटर पर स्वच्छ पानी की भी व्यवस्था करेंगे।
Read More News: कैसा महिला दिवस? न्याय की आस में बच्चे को लेकर थाने के चक्कर काट रही पीड़िता