CLAT 2020 Answer Key: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2020 के लिए प्रोविजनल ‘आंसर की’ जारी कर दिया है. कंसोर्टियम ने यह ‘आंसर की’ अपने ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी किया है, ऐसे अभ्यर्थी जिन्होनें CLAT 2020 में हिस्सा लिया था वे कंसोर्टियम की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर विजिट कर प्रोविजनल ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि आज ही 28 सितंबर 2020 को ही CLAT 2020 परीक्षा का आयोजन भी किया गया था. यह परीक्षा आज दोपहर 02:00 से शाम 05:00 बजे तक सिर्फ एक पाली में आयोजित की गई थी. वहीँ परीक्षा ख़त्म होते ही आज ही कंसोर्टियम ने प्रोविजनल ‘आंसर की’ भी जारी कर दिया है.
Read More News:हटाए गए सतना एसपी रियाज इकबाल, धर्मवीर सिंह को मिली जिम्मेदारी, हिरासत में युवक की मौत के बाद मचे बवाल पर हुआ एक्शन
अभ्यर्थी यह भी जान लें कि यह एक प्रोविजनल ‘आंसर की’ है. यदि किसी अभ्यर्थी को इस प्रोविजनल ‘आंसर की’ के किसी उत्तर पर दिक्कत है तो अभ्यर्थी को इस जारी किए गए ‘आंसर की’ पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए मौका भी दिया गया है. अभ्यर्थी को आपत्ति दर्ज कराने का यह मौका 29 सितंबर 2020 को रात्रि 12:00 बजे तक दिया गया है.
Read More News:टीकमगढ़: स्कूल के पास मिली मासूम बच्चे की लाश, शाम 6 बजे से था लापता
अभ्यर्थियों के द्वारा दर्ज कराई गयी इन आपत्तियों का एक्सपर्ट के माध्यम से अध्ययन कराने के बाद यदि आपत्ति सही पाई गयी तो प्रोविजनल ‘आंसर की’ में संशोधन करते हुए फाइनल ‘आंसर की’ जारी की जाएगी. फाइनल ‘आंसर की’ जारी करने की तारीख 03 अक्टूबर 2020 तय की गयी है. फाइनल ‘आंसर की’ जारी करने के बाद 5 अक्टूबर 2020 को रिजल्ट या मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
CLAT 2020 के सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: 05 अक्टूबर 2020 को CLAT 2020 का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों को 06 और 07 अक्टूबर 2020 को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा. काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग फ़ीस का भी भुगतान करना होगा. बाद में इस काउंसलिंग फ़ीस को विश्वविद्यालय की फ़ीस में समायोजित कर दिया जाएगा.
Read More News:हटाए गए सतना एसपी रियाज इकबाल, धर्मवीर सिंह को मिली जिम्मेदारी, हिरासत में युवक की मौत के बाद मचे बवाल पर हुआ एक्शन
तीन चरणों में होगी काउंसलिंग:
CLAT 2020 में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग तीन चरणों में कराई जाएगी जिसमें पहले चरण की काउंसलिंग 09 अक्टूबर 2020 को, दूसरे चरण की काउंसलिंग 11 अक्टूबर 2020 को और तीसरे चरण की काउंसलिंग 14 अक्टूबर 2020 को कराई जाएगी. चलते-चलते यह भी बता दें कि CLAT 2020 की यह परीक्षा देश भर के कुल 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के यूजी और पीजी कोर्सों में दाखिला लेने के आयोजित की जाती है