भारतीय सेना के नाम एक और विश्व कीर्तिमान दर्ज, डेयर डेविल्स टीम के लांस नायक मिशाल गजानन बबन राव ने बनाया विश्व रिकॉर्ड | Another world record recorded in the name of Indian Army Lance Naik Mishal Gajanan Baban Rao of Dare Devils team sets world record

भारतीय सेना के नाम एक और विश्व कीर्तिमान दर्ज, डेयर डेविल्स टीम के लांस नायक मिशाल गजानन बबन राव ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

भारतीय सेना के नाम एक और विश्व कीर्तिमान दर्ज, डेयर डेविल्स टीम के लांस नायक मिशाल गजानन बबन राव ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : December 16, 2020/6:11 am IST

जबलपुर। भारतीय सेना के नाम दर्ज एक और विश्व कीर्तिमान हुआ है। डेयर डेविल्स टीम के लांस नायक मिशाल गजानन बबन राव ने अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी का किसान सम्मेलन, कृषि मंत्री तोमर, CM शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया बताएंगे

गजानन बबन राव ने मोटर साइकिल के टेल लाइट के ऊपर बैठकर 111 किलोमीटर की दूरी तय की है। ये सफर 2 घंटे 27 मिनट 54 सेकेंड में पूरा किया गया है।

भारतीय सेना के लेफ्टीनेंट जनरल आईएस घूमन, लेफ्टीनेंट जनरल पीएस मिनहास और हाईकोर्ट के सीजे संजय यादव इन ऐतिहासिक पलों के गवाह बने ।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 19

भारतीय सेना की डेयर डेविल्स की टीम पूरी दुनिया में अपने हैरत अंगेज प्रदर्शनों के लिए जानी जाती है । डेयर डेविल्स की कोर ऑफ सिग्नल टीम के नाम 28 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं।