जबलपुर: शिवराज कैबिनेट में जबलपुर की उपेक्षा से आहत, बीजेपी के कद्दावर नेता और जबलपुर से विधायक अजय विश्नोई ने फिर तीखा बयान दिया है। अजय विश्नोई ने कहा कि गोपाल भार्गव को जबलपुर का प्रभारी मंत्री बनाए जाने का वो स्वागत करते हैं, लेकिन उन्हें दुख है कि सीएम शिवराज ने उनकी मांग पूरी नहीं की।
बता दें कि अजय विश्नोई ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपे जाने से पहले ही एक ट्विट करते हुए मांग की थी कि जबलपुर जिले का प्रभार खुद मुख्यमंत्री को लेना चाहिए था। अब गोपाल भार्गव को जबलपुर का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर अजय विश्नोई ने बयान दिया। अजय विश्नोई ने कहा कि सीएम के पास जबलपुर को देने के लिए ज्यादा वक्त नहीं होगा, इसीलिए उन्होने उनकी मांग नहीं मानी।
Read More: भारतीय घुड़सवार ने टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए चुना ‘दजारा 4’ को, कहा- बहुत सुंदर घोड़ी है
अजय विश्नोई अपने तेवर और तीखे करते हुए सीएम पर जमकर हमला बोला। विश्नोई ने कहा कि जबलपुर वो घाव नहीं भूला है, जो सीएम शिवराज ने जबलपुर और महाकौशल को दिए हैं। कैबिनेट में जबलपुर से एक भी मंत्री ना बनाए जाने को विश्नोई ने गहरा घाव बताया और कहा कि जबलपुर का ये घाव आज भी हरा है।