जबलपुर। मध्यप्रदेश की न्यायधानी में फिर से कोविड 19 से संक्रमित एक पॉज़िटिव मरीज मिला है। इसके साथ ही जबलपुर में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 5 हो गई है। यहां आज 22 संदिग्धों में से 1 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, वहीं 21 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।
ये भी पढ़ें: इंदौर के लोगों ने पीएम मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ का बनाया मजाक, शाम 5 बजे बड़ी संख्या में रैली की शक्ल में बजाए ढोल-ताशे
बताया जा रहा है कि यह नया मरीज भी विदेश से लौटे कोरोना संक्रमित परिवार के सम्पर्क में आया था। मध्यप्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हो गई है। IBC24 सभी से अपील है कि संयम बरते और स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइड लाइन का पालन करें।
ये भी पढ़ें: कोविड 19 के बचाव के लिए कमलनाथ का ऐलान, गरीब और निर…
बता दें कि राजधानी भोपाल में भी आज एक कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है, यह शख्स विदेश से लौटा था जिसके बाद हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया है। इसी के साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव मरीज की संख्या 6 हो गई है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में 31 मार्च तक रहेगा ल…