एक और कोरोना योद्धा का निधन, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ DSP आदित्य हीराधर ने हारी जिंदगी की जंग | Another corona warrior died! DSP Aditya Hiradhar posted at Police Headquarters lost the battle for life

एक और कोरोना योद्धा का निधन, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ DSP आदित्य हीराधर ने हारी जिंदगी की जंग

एक और कोरोना योद्धा का निधन, पुलिस मुख्यालय में पदस्थ DSP आदित्य हीराधर ने हारी जिंदगी की जंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: May 11, 2021 8:18 am IST

रायपुर। कोरोना महामारी की चपेट में आकर फिर से एक कोरोना योद्धा की जान चली गई है, DSP आदित्य हीराधर का कोरोना से निधन हो गया है, रायपुर CID पुलिस मुख्यालय में ये पदस्थ थे, आज सुबह बिलासपुर के निजी अस्पताल में निधन हुआ है।

read more: CBSE रिजल्ट 2021: 10वीं का रिजल्ट अपलोड करने का लिंक एक्टिव, स्कूल अपलोड कर सकेंगे ​छ़ात्रों का रिजल्ट..पढ़ें पूरी खबर

कोरोना से DSP का निधन | #Chhattisgarh | @RaipurPoliceCG https://t.co/xevaDCZMKE

— IBC24 News (@IBC24News) May 11, 2021

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक कई पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण बीते एक महीने से भी अधिक समय से जिलेवार लॉकडाउन लागू किया गया है, जिससे कि इस महामारी के संक्रमण की रोकथाम की जा सके। इस दौरान पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। जो कि अपनी जान खतरे में डाल कर जनता के लिए सुरक्षा व्यवस्था में सहभागी बनते हैं।

read more:मध्यप्रदेश में नए तरीके से “रेमडेसिविर माफिया” सामन…

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीते दिन 11 हजार 867 कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं 172 मरीजों की मौत हुई है, प्रदेश में अब तक 8 लाख 63 हजार 343 संक्रमित मिल चुके हैं, छत्तीसगढ़ में अब तक 10742 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश में अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 1,25,104 है, छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 27 हजार 497 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers