मंदसौर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिली, दो हुआ बढ़कर आंकड़ा | Another corona positive patient found in Mandsaur, two figures increased

मंदसौर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिली, दो हुआ बढ़कर आंकड़ा

मंदसौर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिली, दो हुआ बढ़कर आंकड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : April 14, 2020/1:16 am IST

मन्दसौर। जिले में एक और महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया । देर रात आए 88 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट में मन्दसौर खिलचीपुरा इलाके में 40 वर्षीय एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।

ये भी पढ़ें: इंदौर में कोरोना के 56 नए मरीज सामने आए, 362 पहुंची…

बताया जा रहा है कि महिला को पहले ही क्वॉरेंटाइन किया गया था आज देर रात उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । देर रात आई जांच रिपोर्ट के बाद महिला के परिजनों और उसके संपर्क में आए लोगों को कोरोटाइन किया जा रहा है । जिला प्रशासन ने खिलचीपुरा इलाके को कंटेंन्मेंट एरिया घोषित किया है । पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है ।

ये भी पढ़ें: तबलीगी जमात के मीडिया कवरेज रोकने की याचिका पर सुप्…

मन्दसौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 2 हो गई है । 11 अप्रैल को गोल चौराहा निवासी एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद में मंदसौर शहर में कर्फ्यू लगाया गया था जो अभी जारी है । एक और महिला के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद में जिला प्रशासन और सतर्क हो गया है ।

ये भी पढ़ें: गोवा के सीएम ने शुरू किया एसबीआई मोबाइल एटीएम वैन, …