रायपुर में हनी ट्रैप का एक और मामला, युवती ने अश्लील वीडियो और फोटो के दम पर युवक से वसूले डेढ़ लाख रुपए, डीडी नगर थाने में केस दर्ज | Another case of honey trap in Raipur, the woman recovered one and a half lakh rupees from the youth on the basis of pornographic videos and photos

रायपुर में हनी ट्रैप का एक और मामला, युवती ने अश्लील वीडियो और फोटो के दम पर युवक से वसूले डेढ़ लाख रुपए, डीडी नगर थाने में केस दर्ज

रायपुर में हनी ट्रैप का एक और मामला, युवती ने अश्लील वीडियो और फोटो के दम पर युवक से वसूले डेढ़ लाख रुपए, डीडी नगर थाने में केस दर्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: January 18, 2020 7:30 am IST

रायपुर, छ्त्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में हनी ट्रैप का एक और मामला सामने आया है। एक युवती पर अश्लील वीडियो बनाकर युवक से डेढ़ लाख रुपए की वसूली करने का आरोप लगा है।

पढ़ें- पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव की बिगड़ी तबीयत, फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत, रायपुर के निजी अस्पता…

डीडी नगर इलाके में युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। युवक अजय चौरे लॉ का स्टूडेंट हैं और पहले से शादीशुदा है। युवक ने जिस युवती पर आरोप लगाया है वो इसकी परिचित और रिश्तेदार है। युवक का आरोप है कि उसने अश्लील वीडियो और फोटो के आधार पर उससे डेढ़ लाख रुपए की वसूली कर चुकी है। 

पढ़ें- जन अदालत लगाकर महिला सरपंच और पति की हत्या करने वाले थे नक्सली, पु

युवती उससे और पैसों की मांग कर रही थी। परेशान युवक ने सारी बातें अपनी पत्नी को बताई जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। युवती ने युवक से एक लाख रुपए की फिर से मांग की थी। पुलिस ने जांच में ये सही पाया जिसके बाद युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया। 

पढ़ें- अदम्य साहस के लिए भामेश्वरी का दिल्ली में होगा सम्मान,खुद को तैरना …

ज्वेलर्स के दुकान में फायरिंग 

 
Flowers