रायपुर। नशे के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी रायपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है..। पुलिस ने रायगढ़ के एक बड़े कारोबारी रॉयडन बथैलो को गिरफ्तार किया है..। ड्रग्स की पैडलिंग और कंजमप्शन में शामिल इस कारोबारी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है..। आरोपी मुंबई का रहने वाला है रायगढ़ में ट्रांसपोर्ट का बड़ा व्यवसाय चलाता है..।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में आज 1,118 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 17 लोगों की मौत, 1222 हुए स्वस्थ
रॉयडन के संपर्क रायपुर पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो चुके ड्रग्स पैडलर मिनहाज, अभिषेक, निकिता पांचाल, आशीष जोशी से भी थे..। इन्हीं के साथ वो रायपुर में कई पार्टी कर चुका है..। बताया जा रहा है कि रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम के बाद यह ओड़िशा फरार होने की फिराक में था..। पुलिस को इससे पूछताछ में कई अहम जानकारी हाथ लगी है..।
ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को बताया ‘काला कौवा’, पूर्व सीएम कमलना…
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
7 hours agoMausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में…
12 hours ago