TMC को एक और बड़ा झटका, सांसद दिनेश त्रिवेदी का राज्यसभा से इस्तीफा, बोले- राज्य में हो रही हिंसा | Another big blow to TMC, MP Dinesh Trivedi resigns from Rajya Sabha

TMC को एक और बड़ा झटका, सांसद दिनेश त्रिवेदी का राज्यसभा से इस्तीफा, बोले- राज्य में हो रही हिंसा

TMC को एक और बड़ा झटका, सांसद दिनेश त्रिवेदी का राज्यसभा से इस्तीफा, बोले- राज्य में हो रही हिंसा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : February 12, 2021/8:50 am IST

नई दिल्ली। टीएमसी को एक बाद एक झटका लग रहा है। राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने भी इस्तीफे की पेशकश की है।

पढ़ें- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन में बगावत, प्रदेश अ…

दिनेश त्रिवेदी के बयान दिया है कि ‘जिस प्रकार से मेरे राज्य में हिंसा हो रही है और हम यहां बस बैठे हुए हैं, कुछ बोल नहीं सकते तो इससे अच्छा है कि मैं अपना त्यागपत्र दे दूं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं’

पढ़ें- भीमा मंडावी हत्याकांड केस, NIA ने जारी की 22 नक्सलियों की सूची

त्रिवेदी को जब सदन में बजट पर चर्चा के दौरान बोलने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि घुटन महसूस हो रही है। माना जा रहा है कि त्रिवेदी अगले कुछ दिनों में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सांसद ने कहा कि मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे राज्य में हिंसा हो रही है। हम यहां कुछ भी नहीं बोल सकते।

पढ़ें- बोधघाट परियोजना: मंत्री कवासी लखमा बोले- सरकार …

त्रिवेदी ने कहा कि मेरी पार्टी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यहां भेजा है। मुझे घुटन महसूस हो रही है कि हम राज्य में हिंसा पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं। मेरी आत्मा मुझसे कहती है कि यदि आप यहां बैठे कुछ नहीं कर सकते, तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए।