बिलासपुर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में देश में अव्वल | Another big achievement in the name of Bilaspur, the country tops in the implementation of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

बिलासपुर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में देश में अव्वल

बिलासपुर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में देश में अव्वल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: February 23, 2021 11:06 am IST

बिलासपुर: जिले को राष्ट्रीय स्तर पर फिर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में बिलासपुर जिला देश में अव्वल आया है। किसानों के आधार प्रमाणीकरण और लाभान्वित करने के मामले में ये उपलब्धि मिली है। 24 फरवरी को नई दिल्ली स्थित कृषि अनुसंधान परिषद में इसके लिए जिले को सम्मान से नवाजा जाएगा।

Read More: चाय बनाते समय भड़की आग में जिंदा जला युवक, घटना का लाइव वीडियो देख दहल जाएगा दिल

गौरतलब है कि, भारत सरकार के कृषि मंत्रालय की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो साल पूरे होने पर इसके क्रियान्वयन में देश में श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले राज्यों और जिलों का चयन किया गया है। इसमें जिले की श्रेणी में छत्तीसगढ़ का बिलासपुर जिला अव्वल आया है। इससे पहले भी जल संरक्षण मामले में राष्ट्रीय स्तर पर बिलासपुर सम्मान प्राप्त कर चुका है। नदियों के संरक्षण और पुर्नरूद्धार के लिए साल 2019 में बिलासपुर जिले को नेशनल वाटर अवॉर्ड मिला था।

Read More: ‘स्कूल में 12 बच्चों को कोराना’ के नाम पर फैलाया जा रहा झूठ, स्कूल प्राचार्य ने भ्रामक खबर का खंडन किया, थाने में की शिकायत

 

 
Flowers