सोशल मीडिया में एक और ऑडियो वायरल, लोकसभा चुनाव में नेता को हराने की बातचीत, IBC24 नहीं करता पुष्टि | Another audio viral in social media

सोशल मीडिया में एक और ऑडियो वायरल, लोकसभा चुनाव में नेता को हराने की बातचीत, IBC24 नहीं करता पुष्टि

सोशल मीडिया में एक और ऑडियो वायरल, लोकसभा चुनाव में नेता को हराने की बातचीत, IBC24 नहीं करता पुष्टि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: August 13, 2020 4:03 am IST

रायपुर। सोशल मीडिया में इन दिनों एक और ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। IBC24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

 

पढ़ें- शासकीय सूमो और कार में जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत, 2 क…

इस वायरल ऑडियो को खुज्जी के पूर्व कांग्रेस विधायक और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव भोलाराम साहू का बताया जा रहा है।

पढ़ें- टैक्सपेयर्स के लिए गुडन्यूज, प्रधानमंत्री मोदी आज लॉन्च करेंगे नई योजना, आसान होगा आयकर

वायरल ऑडियो में साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में हराने को लेकर बातचीत की जा रही है।

पढ़ें- 9 वर्षीय मासूम से करा दी जाए मौलाना की शादी, रेप का आरोप वापस लेने …

ये ऑडियो क्लिप कथित तौर पर किसी चंदु साहू की आवाज बताई जा रही है। हालांकि इस कथित वायरल ऑडियो क्लिप की आईबीसी 24 पुष्टि नहीं करता है।

 
Flowers