भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के लिए सीटों के आरक्षण का ऐलान कर दिया गया है। 46 नगर परिषद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं। 27 नगर परिषद ST वर्ग के लिए आरक्षित होंगी। ओबीसी वर्ग के लिए 73 नगर परिषद आरक्षित की गई हैं।
ये भी पढ़ें- ननकीराम कंवर ने रमन सरकार पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप, वायरल हुआ ये पत्र
वहीं 53 नगर पालिका सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित घोषित की गईं हैं।
सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित सीट-
ये भी पढ़ें- बिलासपुर पहुंचीं प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, कहा- बीजेपी ने तैयार किया तीन साल का रोड मैप, जो
सारंगपुर, सिवनी-मालवा, बेगमगंज, टीकमगढ़, नौगांव, पोरसा, अशोकनगर, डोंगर-परासिया, सीहोरा, कोतमा, पसान, सीधी, बड़नगर, गंजबासौदा, नरसिंहगढ़, सिहोर, पीथमपुर, बड़वाह, नरसिंहपुर, सेंधवा, गाडरवारा, अनूपपुर, आगर, शाजापुर, उमरिया, दमोह और खाचरोद।
Follow us on your favorite platform: