नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 11 फीसदी का इजाफा कर दिया है। कर्मचारियों को अब 28फीसदी डीए बढ़कर मिलेगा। हालांकि रेलवे कर्मचारियों और सशस्त्र बलों के कर्मियों को अभी इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
दरअसल उनके लिए संबंधित मंत्रालयों द्वारा इस मसले पर अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। इसी के बाद उन्हें बढ़े हुए डीए का लाभ मिल सकेगा।
पढ़ें- Petrol diesel rates 2021 : पेट्रोल-4 तो डीजल-5 रुपए..
अपने नवीनतम आदेश में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (डीओई) ने कहा कि संशोधित वेतन संरचना में ‘मूल वेतन’ शब्द का अर्थ होगा “पे मैट्रिक्स में निर्धारित स्तर पर आहरित वेतन” यानी सरकार द्वारा स्वीकृत 7वीं सीपीसी सिफारिशें।
पढ़ें- माता-पिता और बुजुर्गों की देखरेख के लिए मिलेंगे 10 ..
हालांकि इसमें किसी अन्य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन आदि शामिल नहीं है। सशस्त्र बलों के कर्मियों और रेलवे कर्मचारियों के संबंध में रक्षा मंत्रालय और रेल मंत्रालय द्वारा अलग-अलग आदेश जारी किए जाएंगे।”
पढ़ें- पेट्रोल जब 50 रुपए था तब सीएम शिवराज साइकिल से घूमत…
डीओई ने इस सिलसिले में एक ज्ञापन भी जारी किया और कहा कि डीए “पारिश्रमिक का एक विशिष्ट तत्व” बना रहेगा और इसे एफटी 9 (21) के दायरे में वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा। इसके अलावा डीए के भुगतान में 50 पैसे और उससे अधिक के अंश शामिल हैं, इसे अगले उच्चतर रुपये में शामिल किया जाएगा।
Jharkhand New CM: नतीजों के बाद अब सरकार गठन की…
3 hours agoकार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
3 hours ago