जिला बल के जवानों को 5 और CRPF जवानों को 10 लाख रिवॉर्ड देने का ऐलान, सुकमा एसपी को डीजी डिस्क अवॉर्ड देने की घोषणा | Announcement of 5 lakh rewards to the personnel of the district force and 10 lakh to the CRPF jawans

जिला बल के जवानों को 5 और CRPF जवानों को 10 लाख रिवॉर्ड देने का ऐलान, सुकमा एसपी को डीजी डिस्क अवॉर्ड देने की घोषणा

जिला बल के जवानों को 5 और CRPF जवानों को 10 लाख रिवॉर्ड देने का ऐलान, सुकमा एसपी को डीजी डिस्क अवॉर्ड देने की घोषणा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: February 12, 2021 10:46 am IST

सुकमा, छत्तीसगढ़। सीआरपीएफ डीजी एपी माहेश्वरी मिनपा कैंप पहुंचकर इसे प्रदेश का सबसे शानदार कैंप बताया है।

पढ़ें- दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 1 माओवादी को लग…

डीजी ने सुकमा एसपी कन्हैया लाल ध्रुव को डीजी डिस्क अवॉर्ड देने की घोषणा की है। CRPF DIG योज्ञान सिंह को गोल्डन डिस्क अवॉर्ड देने का ऐलान किया है।

पढ़ें- राज्यसभा MP दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा पर बोले CM भू…

इसके साथ ही जिला पुलिस के जवानों को 5 लाख रूपये रिवॉर्ड देने की भी घोषणा की गई है। CRPF जवानों को अब 10 लाख रूपये रिवॉर्ड के तौर पर दिया जाएगा। 

पढ़ें- सीएम हाउस में शनिवार को भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, ..

आपको बता दें नक्सलियों के सबसे प्रभाव वाले इलाके मिनपा में खोला गया है नया कैम्प। सीआरपीएफ डीजी एपी माहेश्वरी के साथ स्पेशल डीजी अशोक जुनेजा भी मौजूद थे। 

पढ़ें- राज्यसभा MP दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा पर बोले C…

डीजी ने आरंग स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र में नए प्रशासनिक भवन का भी लोकार्पण किया। 22 बाइक एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बाइकें सुरक्षाबल के जवानों के लिए बनाई गई हैं। बाइक नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए रवाना की जाएंगी।

 
Flowers