नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त की जानकारी मीडिया को दे रहे हैं। आर्थिक पैकेज के तीसरी किस्त में वित्त मंत्री ने 11 ऐलान बड़े ऐलान कर रहे हैं। इनमें 8 इंफ्रास्ट्रक्चर और 3 प्रशासनिक सुधार शामिल है। सरकार कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन को लेकर बड़ी घोषणा कर रहे हैं।
Read More News: 94 साल की महिला ने कोरोना को दी मात, डॉक्टर्स और नर्सों ने तालियां बजाकर बुजुर्ग को
वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए एक लाख करोड़ रुपए का फंड जारी करने का ऐलान किया। बताया कि लॉकडाउन में दूध की मांग 20 से 25 फीसदी घटी। इसके साथ ही मत्स्य क्षेत्र को मदद मिल सके इसके लिए, मरीन कैप्चर फिशरीज और एक्वाकल्चर के संचालन में ढील दी गई है। मंत्री ने मछलीपालन के लिए 20 हजार करोड़ का ऐलान किया है।
‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ के तहत लोगों को इसका लाभ दिया जाए। इसके साथ ही केंद्र सरकार का जोर मरीन एंड डीप सी फिशिंग पर भी होगा। संभव है कि इनलैंड फिशिंग, एक्वाकल्चर के लिए केंद्र सरकार सब्सिडी और कैपिटल वर्किंग मुहैया कराने का ऐलान करे। इसके लिए सस्ती दर पर लोन मुहैया कराने का भी ऐलान करें।
Read More News: ‘हम पैदल चले जाएंगे, बस हमें रोके ना, कुछ साधन नहीं दे रहें तो पैदल तो जाने दो
बताया कि पिछले 2 महीनों में पीएम किसान और पीएम फसल बीमा योजना के तहत 18,700 करोड़ रुपये और 6,400 करोड़ रुपये का फंड ट्रांसफर किया गया हैं।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार कदम उठा रही है। भारत दाल और दूध का सबसे बड़ा उत्पादक है। और गन्ने का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। एमएसपी के तहत 74 हजार 300 करोड़ की फसल की खरीद की गई है।
Read More News: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,967 नए मामले सामने आए, 100 ने तोड़ा दम, संक्रमितों का
उल्लेखनीय है कि 13 मई की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का ऐलान किया। जिसके तहत 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया। इस दौरान अलग-अलग सेक्टरों के लिए राहत देने की बात पीएम मोदी ने की थी। जिसके तहत आज तीसरे दिन वित्त मंत्री मीडिया के साथ आर्थिक पैकेज का ऐलान कर रहे हैं।
तेलंगाना में माओवादियों ने की दो लोगों की हत्या
32 mins ago