रायपुर के प्रसिद्ध 'सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर' का वार्षिकोत्सव, 15-16 फरवरी को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन, प्रतिदिन पहुंचते हैं सैकड़ों श्रद्धालु | Anniversary of Raipur's famous Siddha Salasar Balaji temple Special programs organized on 15-16 February Hundreds of devotees arrive every day

रायपुर के प्रसिद्ध ‘सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर’ का वार्षिकोत्सव, 15-16 फरवरी को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन, प्रतिदिन पहुंचते हैं सैकड़ों श्रद्धालु

रायपुर के प्रसिद्ध 'सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर' का वार्षिकोत्सव, 15-16 फरवरी को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन, प्रतिदिन पहुंचते हैं सैकड़ों श्रद्धालु

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: February 15, 2020 1:30 am IST

रायपुर । अग्रसेन धाम के पास मध्यभारत का इकलौता सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर स्थापित है। यहां मनोकामना पूर्ति के लिए सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। बालाजी धाम में मुंडन संस्कार की व्यवस्था भी है । यहां मन्नत का धागा बांधने दूर-दूर से लोग आते हैं।

ये भी पढ़ें- मां सरस्वती का वरदान है ‘बसंत’

सालासर बालाजी धाम का दूसरा वार्षिकोत्सव आज से यानी 15 और 16 फरवरी को आयोजित किया गया है। आज पहले दिन सुबह 9 बजे से बोलबम सेवा समिति अखंड रामायण प्रारंभ करेगी। दोपहर 3 बजे राम मंदिर से सालासर बालाजी मंदिर तक निशान यात्रा निकलेगी। दोपहर 12.30 और, रात्रि 7.30 बजे प्रसाद वितरण होगा।

ये भी पढ़ें- संस्कृति की पहचान है भारतीय पगड़ी, हर मौके को खास बनाता ये साफा

सालासर बालाजी धाम के दूसरा वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन 16 फरवरी को सुबह 10 बजे दुग्धाभिषेक होगा। उसके बाद 11 बजे सवामणी का भोग लगाया जाएगा। दोपहर 2.30 बजे महाभंडारा का आयोजन किया गया है। जबकि शाम 7 बजे भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा की प्रस्तुति होगी। रात साढ़े 9 बजे भोज रखा गया है। द्वितीय वार्षिकोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में आप सभी सपरिवार आमंत्रित हैं। रायपुर में छोकरा नाला के आगे अग्रसेन धाम के पास सालासर बालाजी मंदिर है।