'हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं, सीआरपीएफ ने पुलवामा हमले के 40 शहीदों को किया सलाम | Anniversary of Pulwama attack, CRPF tweeted, 'We have not forgotten, we have not left

‘हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं, सीआरपीएफ ने पुलवामा हमले के 40 शहीदों को किया सलाम

'हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं, सीआरपीएफ ने पुलवामा हमले के 40 शहीदों को किया सलाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: February 14, 2020 4:18 am IST

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हमले के शहीदों को आज श्रद्धांजलि दी गई। CRPF ने ट्वीट कर लिखा, ‘तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं। गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं।

पढ़ें- छात्रा पर चाकू से वार, युवक की प्रेमिका से हुआ था विवाद

’ आगे लिखा गया,  ‘हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं। हम अपने भाईयों को सलाम करते हैं, जिन्होंने पुलवामा में देश के लिए जान दी। हम उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े हैं।’

 

बता दें पुलवामा में आज के दिन 14 फरवरी को आतंकियों ने बम से भरी वाहन को सीआरपीएफ के काफिले वाली गाड़ी से टकरा दिया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जैस-ए-मोहम्मद ने ली। भारत ने इस हमले का प्रतिशोध बालाकोट में लिया था। 

 

 
Flowers