कांग्रेस सांसद की पत्नी ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'रेप की तरह है किस्मत, रोक ना पाएं तो मजा लें' | anna linda eden wife of Congress MP hibi eden says Fate is Like rape IF you can't Resist it than try to enjoy it

कांग्रेस सांसद की पत्नी ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘रेप की तरह है किस्मत, रोक ना पाएं तो मजा लें’

कांग्रेस सांसद की पत्नी ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'रेप की तरह है किस्मत, रोक ना पाएं तो मजा लें'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: October 22, 2019 1:52 pm IST

एर्नाकुलम: कांग्रेस सांसद की पत्नी ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट कर दिया है कि बवाल मच गया है। उनके इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर लोगों से माफी मांग ली है।

Read More: NIA ने सार्वजनिक की झीरम घाटी में शामिल नक्सलियों की तस्वीरें, ईनाम का भी ऐलान

दरअसल केरल के एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी अन्ना लिंडा ईडन ने सोमवार को सोशल मीडिया पर दो फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ”किस्मत रेप की तरह है और अगर आप इसे रोक नहीं सकते हैं तो इसका मजा लीजिए।”

Read More: इंसान हैं या हैवान, कहीं नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर दो महीने तक नोंचते रहे, तो कहीं मौसेरी बहन को ही बना लिया हवस का ​शिकार

NBT

Read More: एसपी ऑफिस में 3 बच्चों सहित महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप

लिंडा ईडन की आलोचना को लेकर सोशल मीडिया पर #SayNoToRapeJokes और #EndRapeJokeFIlth जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगा है। ट्रोलर्स ने लिखा है कि लिंडा के इस पोस्ट से रेप पीड़िताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। चारों ओर आलोचना होने के बाद लिंडा ने अपना पास्ट डिलीट कर लोगों से माफी मांगी है।

Read More: PoK: कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज!, दो की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

उन्होंने मलयालम भाषा में एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘मैं सचमुच बड़े मुश्किल वक्त से गुजर रही थी। मैं उन पीड़ित महिलाओं का मजाक नहीं उड़ा रही थी। मैं सचमुच बहुत दुखी हूं कि मेरी पोस्ट की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हुआ। मैं इसके लिए माफी मांगती हूं।’ उन्होंने यह भी लिखा कि वह अपने स्कूल के दिनों में सुने गए एक ऐक्टर के कॉमेंट को दोहरा रही थीं।

Read More: IBC24 की खबर का असर: शिक्षाकर्मियों को मिला बकाया वेतन, 4 म​हीने से सैलरी नहीं मिलने पर सहपरिवार कर रहे थे प्रदर्शन

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/sG52410uSKA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers