Watch Live: सखी सेंटर से रिहा हुई अंजली जैन, पति इ​ब्राहिम के साथ जाने को हुई तैयार | Anjali Jain released from Sakhi Center

Watch Live: सखी सेंटर से रिहा हुई अंजली जैन, पति इ​ब्राहिम के साथ जाने को हुई तैयार

Watch Live: सखी सेंटर से रिहा हुई अंजली जैन, पति इ​ब्राहिम के साथ जाने को हुई तैयार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: November 20, 2019 5:51 am IST

रायपुर: बहुचर्चित अजंली जैन मामले में बुधवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। दरसअल बुधवार को हाईकोर्ट के आदेश पर अंजली जैन को रिहा कर दिया गया है। अंजली जैन को लेने उनके पति इब्राहिम और उसके दोस्त सखी सेंटर पहुंचे थे। अंतत: अंजली जैन को पति इब्राहिम को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि अंजली के परिजन उसे लेने नहीं पहुंचे थे। बता दें कि बीते दिनों हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि अंजली को उसके मर्जी के अनुसार रिहा कर दिया जाए।

Read More: बिचौलियों पर नजर रखने महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश की सीमा पर चेक पोस्ट, अब तक 47000 क्विंटल धान जब्त

गौरतलब है कि ​बीते दिनों अंजली ने अपनी रिहाई को लेकर सखी सेंटर के सामने आमरण अनशन पर बैठ गई थी। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन में अंजली जैन को छोड़ने का समय निर्धारित कर दिया गया है।

Read More: ज्योतिरादित्य सिं​धिया ने प्रद्युम्न सिंह तोमर को लगाई फटकार, नाथूराम गोडसे की पूजा को लेकर कही ये बड़ी बात…

Follow Us

Follow us on your favorite platform: