आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का होगा कोरोना टेस्ट, कलेक्टर ने दिए निर्देश | Anganwadi workers and assistants will be corona test before Pulse Polio campaign, Collector instructed

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का होगा कोरोना टेस्ट, कलेक्टर ने दिए निर्देश

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का होगा कोरोना टेस्ट, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: January 5, 2021 3:05 am IST

बेमेतरा। कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बीते दिनों संयुक्त रुप से चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की कोविड-19 टीकाकरण एवं पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। जिसमें उन्होने 17 जनवरी 2021 से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अभियान के बारे में निर्देश दिया और साथ ही आगामी होने वाले कोविड-19 टीकाकरण का भी जीक्र किया।

Read More News: MP Ki Baat: शिव का ‘रुद्रावतार’! आखिर मुख्यमंत्री को क्यों लेना पड़ा ये रुद्रावतार?

जिलधीश ने कहा कि जिले मे अभी 17 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाना है, जिसमें अपने अधिनस्थ समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से 0-5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियों का ड्रॅाप पिलाया जाना है, इसलिए कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पल्स पोलियों अभियान के पहले कोविड-19 का परीक्षण 12 जनवरी तक आवश्य करवा लें।

Read More News: CG Ki Baat: 9 हजार करोड़ वाली सियासत! डी पुरंदेश्वरी ने मांगा 9 करोड़ का हिसाब, तो सत्ता पक्ष ने 

जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिले के अन्तर्गत संचालित समस्त बाल विकास परियोजना-बेमेतरा, खण्डसरा, नवागढ़, नांदघाट, साजा, बेरला में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कोरोना संक्रमण के से बचाव के लिए प्रतिमाह कोरोना टेस्ट कराने के भी निर्देश दिये।

Read More News: सत्येंद्र यादव का गंभीर आरोप, कहा- मेरे निष्कासन के पीछे कांग्रेस से भाजपा में गए बड़े नेताओं का हाथ, लगा सवालिया निशान

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले के सभी परियोजना अधिकारियों को पत्र जारी कर कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं, एवं इसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय को अवगत कराने को कहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ ने जिले के मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस कार्य में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।

Read More News:  सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- लेमरू अभ्यारण्य क्षेत्र के लोगों का नहीं होगा विस्थापन, आदिवासियों को 

 
Flowers