नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोरोना के खिलाफ मास्क के इस्तेमाल के लिए आगाह किया है। केंद्र ने छिद्रयुक्त श्वासयंत्र लगे एन-95 मास्क पहनने के खिलाफ चेतावनी जारी कर कहा है कि इससे वायरस का प्रसार नहीं रुकता और यह कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के विपरीत है।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज, बीते 6 महीने की गिनाईं उपलब्धियां
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में पदस्थ स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक राजीव गर्ग ने राज्यों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मामलों के प्रधान सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि, देखने में आया है कि लोग एन-95 मास्क का अनुचित इस्तेमाल कर रहे हैं, खासकर उनका जिनमें छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र लगा है।
यह भी पढ़ें- जिले में कोरोना संक्रमित 62 नए मरीज मिले, एक व्यापारी की इलाज के दौरान दिल्ली
राज्यों से कहा कि, ‘‘आपके संज्ञान में लाया जाता है कि छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र लगा एन-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए कदमों के विपरीत है क्योंकि यह वायरस को मास्क के बाहर आने से नहीं रोकता। इसके मद्देनजर मैं आपसे आग्रह करता हूं कि सभी संबंधित लोगों को निर्देश दें कि वे फेस/माउथ कवर के इस्तेमाल का पालन करें और एन-95 मास्क के अनुचित इस्तेमाल को रोकें.”।
Follow us on your favorite platform: