"तेरे हाथ की तरकारी याद आती है अम्मा" , मदर्स डे पर बनाया एलबम हो रहा वायरल | "Amma misses the grace of your hand" The album made on Mother's Day is going viral

“तेरे हाथ की तरकारी याद आती है अम्मा” , मदर्स डे पर बनाया एलबम हो रहा वायरल

"तेरे हाथ की तरकारी याद आती है अम्मा" , मदर्स डे पर बनाया एलबम हो रहा वायरल

Edited By :  
Modified Date: May 9, 2023 / 02:32 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 2:55 pm IST

जबलपुर । संस्कारधानी के उभरते गायक आभाष-श्रेयस जोशी ने मदर्स डे पर एक वीडियो रिलीज किया जो अब वायरल हो रहा है। मदर्स डे 10 मई 2020 के 2 दिन पूर्व यानी 8 मई 2020 को आभाष-श्रेयस जोशी ने एक प्रायवेट एलबम अम्मा रिलीज़ किया था।

ये भी पढ़ें- मुठभेड़ में शहीद हुआ CRPF जवान, घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने किया सर…

रिलीज के बाद मदर्स डे के मौके पर ये वीडियो वायरल हो गया। एलबम के गीतों को रविंद्र जोशी ने लिखा है। तीन दिनों में इसके दर्शकों की संख्या 35000 से ज़्यादा हो गई है।

ये भी पढ़ें- 8 साल की मासूम से तीन दिन हवस पूरी करता रहा दरिंदा, परिजनों को जान …

इस एलबम में जबलपुर के बाल कलाकार मृगांक उपाध्याय ने आंखों को भिगो देने वाला अभिनय किया है । मां की भूमिका में ज्योति आप्टे ने अभिनय किया है।

देखें वीडियो-