मुंबई: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव मदद कर रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए पूरे देश में लॉक डाउन करने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने पूरे भारत में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया है। 21 दिन के लॉक डाउन को लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कविता लिखकर लोगों से इसका पालन करने की अपील की है। बिग बी ने इसे अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है।
बिग बी ने लिखा है, “हाथ जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुने आदेश प्रधान का सदा तुम और हम। ये बंदिश जो लगी है, जीवनदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी – अमिताभ बच्चन।”
वहीं, दूसरी ओर भारत में कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है। बता दें कि भारत में कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 536 हो गई है। जबकि कोविड 19 पॉजिटिव 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोविड 19 से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 11 हजार करोड़ रुपए बजट निर्धारित किया गया है।
T 3480 –
“हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम ,
सुनें आदेश प्रधान का , सदा तुम और हम ;
ये बंदिश जो लगी है , जीवदायी बनेगी ,
21 दिनों का संकल्प निश्चित Corona दफ़नाएगी ” !!!~ अमिताभ बच्चन pic.twitter.com/Hq35etxSz0
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 24, 2020
Follow us on your favorite platform: