कोरोना से जंग जीतने के बाद KBC12 के सेट पर लौटे अमिताभ बच्चन, PPE KIT पहने नजर आए सभी लोग | Amitabh Bachchan Started shooting of KBC 12

कोरोना से जंग जीतने के बाद KBC12 के सेट पर लौटे अमिताभ बच्चन, PPE KIT पहने नजर आए सभी लोग

कोरोना से जंग जीतने के बाद KBC12 के सेट पर लौटे अमिताभ बच्चन, PPE KIT पहने नजर आए सभी लोग

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:00 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:00 pm IST

मुंबई: कोरोना को मात देने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ के सेट पर लौट आए हैं। केबीसी 12 के लिए उन्होंने फिर से शुटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी है। इसके साथ ही उन्होंने सेट पर शुटिंग के दौरान की तस्वीरें भी शेयर की है। बिग बी ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- काम पर वापसी, केबीसी 2020, नीली पीपीई किट, 20 साल, अमेजिंग।

Read More: प्रदेश में आज 1293 नए कोरोना मरीज मिले, 17 लोगों की मौत, 841 संक्रमित हुए स्वस्थ,​ देखिए अपने जिले के आंकड़े

वहीं, बिग बी ने अपने ब्लॉग में विस्तार से जानकारी देते हुए बिग बी ने बताया-पूरी तैयारियों के साथ केबीसी की शूटिंग शुरू हो गई है। उन्होंने शूटिंग की कई तस्वीरें भी शेयर की है। जिसमें सारे क्रू मेंबर्स कोरोना महामारी से बचाव के लिए सारे एहतियात बरतते हुए नज़र आ रहे हैं।

Read More: अब शहर में शाम 5 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में कहा, “हां मैंने काम किया है..इससे परेशानी है, तो इसे अपने तक ही सीमित रखें..लॉकडाउन की इस परिस्थिति में यहां कुछ कहने की कोशिश न करें..जितना संभव हो सके, पर्याप्त मात्रा में सावधानियां बरती गईं..दो दिन के काम को एक ही दिन में निबटा लिया गया..शाम के छह बजे काम शुरू किया गया है और कुछ ही देर में खत्म कर लिया गया है।” लॉकडाउन के बीच ‘केबीसी’ की शूटिंग के लिए कई लोगों ने अमिताभ पर सवाल उठाए थे।

Read More: दर्दनाक सड़क हादसे में पटवारी की मौत, महिला पटवारी हुई घायल

 
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

.. it’s back to work .. in a sea of blue PPE .. KBC 12 .. started 2000 .. today year 2020 .. 20 years ! Amaze .. that’s a lifetime !!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

 
Flowers