नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। हालात को देखते हुए सरकार ने किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। लॉक डाउन को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन जरूरी है, लेकिन इसे बिना तैयारी लागू करने से लाखों प्रवासी मजदूरों को परेशानी और तकलीफ उठानी पड़ रही है।
सोनिया गांधी के इस बयान पर गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा है कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है और कांग्रेस इन हालातों में भी ओछी राजनीति करने लगी है। सोनिया गांधी को ऐसे समय में राष्ट्रहित के बारे में सोचना चाहिए और लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए।
Under PM Modi’s leadership,India’s efforts to fight Coronavirus are being lauded domestically&globally. 130Cr Indians are united to defeat COVID19. Yet,Congress is playing petty politics. High time they think of national interest and stop misleading people:Home Minister Amit Shah https://t.co/lZfegAb7a6 pic.twitter.com/hJcIvWi9Fj
— ANI (@ANI) April 2, 2020
Read More: सारा अली खान ने ऐसा किया क्लासिकल डांस वायरल हो गया वीडियो.. आप भी देखिए
इससे पहले कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कांग्रेस अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी चिंता व्यक्त की है। सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए स्थिर और विश्वसनीय जांच का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारे डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों को हरसंभव सहयोग की जरूरत है। सोनिया गांधी ने कहा कि लॉकडाउन जरूरी है, लेकिन इसे बिना तैयारी लागू करने से लाखों प्रवासी मजदूरों को परेशानी और तकलीफ उठानी पड़ रही है।