15 मिनट में चीनियों को 1962 में ही भगा देते तो आज कई हेक्टेयर जमीनें भारत से अलग नहीं होती- अमित शाह  | Amit Shah targets Rahul Gandhi

15 मिनट में चीनियों को 1962 में ही भगा देते तो आज कई हेक्टेयर जमीनें भारत से अलग नहीं होती- अमित शाह 

15 मिनट में चीनियों को 1962 में ही भगा देते तो आज कई हेक्टेयर जमीनें भारत से अलग नहीं होती- अमित शाह 

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: October 20, 2020 6:32 am IST

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। गृह मंत्री के मुताबिक कांग्रेस और राहुल गांधी को 1962 में दी गई अपनी खुद की सलाह सुननी चाहिए। उस समय भारत और चीन के बीच हुए युद्ध की वजह से भारत को अपनी कई हेक्टेयर जमीन गंवानी पड़ी थी। शाह ने यह बात राहुल गांधी के बयान पर कही। हरियाणा में सात अक्तूबर को कृषि कानूनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव को लेकर टिप्पणी की थी।

पढ़ें- जल्द लागू होगा CAA, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- कोरोना के कारण हुई थी देरी

शाह ने बयान दिया कि ’15 मिनट के अंदर चीनियों को बाहर निकालने के फॉर्मूले को वर्ष 1962 में ही लागू किया जा सकता था। यदि ऐसा किया गया होता तो हमें कई हेक्टेयर भारतीय भूमि को गंवाना न पड़ता।

पढ़ें- मरवाही उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज, जोगी परिव…

उन्होंने आगे बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी पर ‘बाय बाय असम’ तक कह दिया था। अब कांग्रेस हमें इस मुद्दे पर कैसे शिक्षा दे सकती है? जब आपके परनाना सत्ता में थे, तब हम चीनी सरकार के हाथों अपने क्षेत्र खो रहे थे।’

राहुल गांधी ने दिया था ये बयान

गौरतलब है कि सात अक्तूबर को राहुल गांधी ने कहा था, ‘अगर हम सत्ता में होते तो चीन हमारे क्षेत्र के अंदर कदम रखने की हिम्मत नहीं करता। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि भारत की जमीन पर कोई कब्जा नहीं हुआ। अगर हमारी सरकार होती तो चीन की सेना को उठाकर बाहर फेंक देती। अब वह यही देख रहे हैं कि ये काम मोदी कब करेंगे लेकिन जब हमारी सरकार आएगी तो देश की सेना 15 मिनट में चीनी सेना को बाहर पटक कर मारेगी।’

पढ़ें- स्टेशन रोड गुरुद्वारे के सामने हत्या की गुत्थी सुलझ…

बिहार रेजीमेंट के जवानों ने 15-16 जून की दरम्यानी रात को गलवां घाटी में चीनियों को अतिक्रमण करने से रोका था, इसे लेकर शाह ने कहा, ‘मुझे 16 बिहार रेजिमेंट के सैनिकों पर बहुत गर्व है। कम से कम हमारे कार्यकाल के दौरान, हम मैदान में डटे रहे और हमने संघर्ष किया। इन सैनिकों ने विपरित मौसम की स्थिति का सामना किया और हमारे देश की रक्षा की।’ बता दें कि इस दौरान हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे।

 

 
Flowers