बिलासपुर। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वापस जेल भेजे जा रहे अमित जोगी के एंबुलेंस का रूट अचानक बदल दिया गया। जोगी को बिलासपुर से पहले ही हिर्री-पेंड्रीडीह बाईपास से पेंड्रा उप जेल भेजा जा रहा है।
पढ़ें- वर्दी में रहते रेलवे के जवान नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल…
चकरभाठा में बड़ी संख्या में अमित जोगी के समर्थक एकत्र होकर उनका इंतजार कर रहे थे। लेकिन पुलिस यातायात व्यवस्था ठप होने या किसी तरह की विवाद की स्थिति बनने से पहले ही अमित जोगी के रूट का रास्ता बदल दिया।
पढ़ें- मंतूराम का बयान, मेरे 1-2 स्टेप में बीजेपी की नैया डगमगाई, 16वें स्टेप में पार्टी से बाहर हो जाएं…
रायपुर से कड़ी सुरक्षा के बीच अमित जोगी को पेंड्रा के गोरखपुर उपजेल में शिफ्ट किया गया। बता दें अस्पताल में रहने के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अमित जोगी को पहले एमसीएच अस्पताल में दाखिल किया गया था। लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अपोलो दाखिल किया गया।
पढ़ें- जोगी को किया जायेगा उप जेल में शिफ्ट, स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस…
अपोलो से फिर अमित जोगी को रायपुर शिफ्ट किया गया था। अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया था कि उन्हें अपोलो के डॉक्टर्स ने मेदांता रेफर करने की बात कही थी लेकिन बदलापुर की सरकार ने उन्हें रायपुर रेफर कर दिया था।
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
14 hours ago