पेंड्रा। अमित जोगी ने ट्वीट कहा है कि कल रातों रात उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति ने मेरा प्रमाण पत्र निरस्त किया। इस बात की खबर मुझे छोड़ बाक़ी सबको थी, मैंने उसे पढ़ने के लिए समय मांगा, वो भी नहीं दिया गया।
कल रातों रात उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति ने मेरा प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया।इसकी खबर मुझे छोड़ बाक़ी सबको थी! मैंने उसे पढ़ने के लिए समय माँगा, वो भी नहीं दिया!
कातिल ही मुनसिफ है,
क्या मेरे हक में फैसला देगा।। pic.twitter.com/jRpvDFFrWJ— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 17, 2020
ये भी पढ़ें:अमित जोगी नहीं लड़ पाएंगे मरवाही उपचुनाव, छानबीन समिति ने रद्द किया जाति प्रमाण पत्र
वहीं अमित जोगी के नामांकन पर सुनवाई खत्म हो गई है,जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी अमित जोगी के चुनाव नामांकन को रद्द कर दिया है जिसके बाद अब अमित जोगी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। बता दें कि वैध दस्तावेज के अभाव में निर्वाचन अधिकारी ने उनका नामांकन रद्द कर दिया है।
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से मजदूरों की मौत मामले में प्रशासन की …
अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने के फैसले पर ST-SC विभाग के मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने कहा है कि राज्य छानबीन समिति का निर्णय सही है, पहले स्व अजीत जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त हुआ, अब उनके बेटे अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त हुआ। मरवाही में वैध ST प्रमाण पत्र वाला व्यक्ति चुनाव लड़ेगा।
MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
6 hours agoAAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
6 hours ago