रायपुर, छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने अपने पिता की तबीयत को बहुत गंभीर बताया है। अमित जोगी ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘पापा की तबियत बहुत गम्भीर है।
पढ़ें- पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, निजी अस्पताल में किए गए भर्ती
ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं और ईश्वर की इच्छा पर ही अब सब कुछ निर्भर है। वे एक योद्धा हैं। हम को पूर्ण विश्वास है कि वो जल्द ही,एक बार फिर इस परिस्थिति को हराकर स्वस्थ और अजेय होंगे। दवाओं के साथ उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है।
पापा(@ajitjogi_cg)की तबियत बहुत गम्भीर है।ढाई करोड़ छत्तीसगढ़वासियों की प्रार्थनाओं और ईश्वर की इच्छा पर ही अब सब कुछ निर्भर है।वे एक योद्धा हैं।हम को पूर्ण विश्वास है कि वो जल्द ही,एक बार फिर इस परिस्थिति को हराकर स्वस्थ और अजेय होंगे।दवाओं के साथ उन्हें आपकी दुआओं की जरूरत है।
— Amit Jogi (@amitjogi) May 9, 2020
बता दें आज सुबह नाश्ता करने के दौरान अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
पढ़ें- सीएम बघेल की पहल, छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाले श्रमिकों के लिए भोजन-प…
अजीत जोगी का हाल चाल जानने के लिए राहुल गांधी ने भी रेणु जोगी से फोन पर बात की। अमित जोगी से भी चर्चा की। इसके साथ ही कई सियासी दिग्गजों ने पूर्व सीएम का हाल चाल जाना है।
पढ़ें- नक्सली हमले में शहीद एसआई के पिता ने कहा- बेटे को खोने का गम तो है
अमित जोगी के मुताबिक अजीत जोगी को 48 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है। डॉक्टर्स की सलाह के बाद ही उन्हें बाहर ले जाया जा सकता है।