जेल पहुंचते ही बिगड़ी अमित जोगी की तबीयत, जेल डॉक्टर ने कही मिर्गी होने की बात | Amit Jogi Sick in Jail

जेल पहुंचते ही बिगड़ी अमित जोगी की तबीयत, जेल डॉक्टर ने कही मिर्गी होने की बात

जेल पहुंचते ही बिगड़ी अमित जोगी की तबीयत, जेल डॉक्टर ने कही मिर्गी होने की बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: September 4, 2019 3:59 pm IST

पेंड्रा: पेंड्रा उपजेल से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि बुधवार रात जेल पहुंचने के कुछ देर बाद ही अमित जोगी की तबीयत बिगड़ गई है। जोगी को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। जोगी के स्वास्थ्य बिगड़ने की जानकारी मिलने पर उप जेल के प्रभारी चिकित्सक डॉ एआई मिंज ने जोगी का स्वास्थ्य चेकअप किया। इस दौरान डॉ मिंज ने अमित जोगी को ​मिर्गी होने की भी बात कही है।

Read More: शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित होंगे प्रदेश के 48 शिक्षक, 08 विद्यालयों को भी मिलेगा सम्मान

बता दें कि गौरतलब है कि गौरेला एडीजे कोर्ट ने बुधवार को अमित जोगी की जमानक याचिका खारिज कर दी है। जमान​त याचिका खारीज करने के संबंध में कोर्ट ने कहा है कि 2013 के निर्वाचन में जन्म और नागरिकता के दस्तावेज के उपयोग का मामला विवेचनाधीन है। इस अधार पर कोर्ट ने अमित जोगी को जमानत देने से इनकार कर दिया है। जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब जोगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में काटना पड़ेगा।

Read More: भाजपा ने जारी की दंतेवाड़ा उप चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची, मोदी, शाह, राजनाथ सहित ये 40 नेता करेंगे प्रचार

इससे पहले सुनवाई के दौरान जोगी को जमानत देने पर जिला लोक अभियोजक ने आपत्ति जताई है। सरकारी वकील की दलील दी है कि आपराधिक प्रकरण का हाईकोर्ट के फैसले से कोई संबंध नहीं।

Read More: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का बड़ा बयान, कहा- उमंग सिंघार भाजपा के दलाल हैं जो कांग्रेस में उठा रहे हैं उनकी बात

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/8bdBvLuSh08″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers